नई दिल्ली: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो न्यूजीलैंड दौरे पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिए जाने पर सवाल उठा रहे हैं। अश्विन ने कहा कि टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए इतना काम करने के बाद सहयोगी स्टाफ को भी ब्रेक की जरूरत थी। द्रविड़ से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रह चुके रवि शास्त्री ने कुछ दिन पहले सवाल उठाया था कि भारतीय कोच को ब्रेक की जरूरत क्यों है जबकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान दो-तीन महीने का ब्रेक मिल जाता है। अश्विन ने कहा कि कोचिंग स्टाफ भी शारीरिक और मानसिक रूप से थक जाता है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘उनके पास प्रत्येक वेन्यू और प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी के लिए विशेष योजना थी। इसलिये वे मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक रूप से थक गए होंगे और हर किसी को ब्रेक की जरूरत है।’ अश्विन ने कहा, ‘जैसे ही न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होगी, हमें बांग्लादेश का दौरा करना है। इसलिए इस दौरे के लिये लक्ष्मण की अगुआई वाला अलग कोचिंग स्टाफ है।’
शास्त्री ने कहा था, ‘मैं ब्रेक में विश्वास नहीं करता। मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो आपको इतने ब्रेक की जरूरत क्यों है। आपके पास ब्रेक के लिए आईपीएल में दो-तीन महीने का समय होता है, बतौर कोच आपको आराम के लिए इतना समय काफी है।’