नई दिल्ली: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए आईपीएल के मैच बाद तीखी बहस लेकर कई पूर्व क्रिकेटर निराश हैं। यह घटना लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच की जब विराट कोहली और गौतम गंभीर में कहासुनी हुई है। हालांकि गंभीर से पहले विराट की बहस लखनऊ के लिए खेलने वाले नवीन उल हक से हुई थी। इसके बाद जब मैच खत्म हुआ गंभीर के साथ उनकी बात बढ़ गई।
उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि इसके बाद अब विराट और गंभीर का सामना नहीं होगा। इस लीग में इन दोनों की टीमें दोबारा खेलेगी। ऐसे में अच्छा ये रहेगा कि दोनों को एक साथ बिठाकर आपसी मतभेद को हमेशा के लिए खत्म किया जाए।’
शास्त्री ने कहा, ‘इस विवाद को सुलझाने के लिए जो भी पहल करता है यह उतना ही अच्छा रहेगा। कोई नहीं चाहता है कि विवाद और बढ़े। अगर यह मामला नहीं सुलझता है तो अगली बार जब ये दोनों मिलेंगे फिर कुछ बात होगी तो मामला बढ़ेगा। ऐसे में अगर मुझे दोनों के बीच सुलह कराना पड़े तो यही सही।’
आरसीबी और लखनऊ के बीच आईपीएल 2023 का 43वां मैच इकाना स्टेडियम में खेला गया। मैच लो स्कोरिंग था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इसके जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। शुरुआत काफी रही। ऐसे में आरसीबी ने मैच को 17 रन से जीत लिया क्योंकि लखनऊ 108 रन बनाकर सिमट गई।
दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब अमित मिश्रा और नवीन उल हक बैटिंग कर रहे थे। अमित मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की कि कोहली नवीन को बार-बार उसका रहे हैं। हालांकि कोहली ने भी नवीन पर आरोप लगाया कि वह उन्हें उल्टा सीधा बोल रहे हैं। हालांकि उस समय मैच तो खत्म हो गया लेकिन कोहली और नवीन के बीच बातचीत जारी।