नई दिल्ली: बजट के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अहम मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक (rbi monetary policy meeting) आज से शुरू हो गई है। अगले तीन दिनों तक ये बैठक चलेगी। तीसरे दिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस बैठक में तय किए गए फैसलों की घोषणा करेगी। माना जा रहा है कि मौद्रिक समीक्षा बैठक में एक बार फिर से रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला कर सकती है। आज आरबीआई सकी तीन दिवसीय मौद्रिक समीक्षा बैठक की शुरूआत हो चुकी है।
आरबीआई री मौद्रिक समीक्षा बैठक को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे है कि इस बार उन्हें राहत मिलेगी या फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी कर फिर से झटका लगेगा। 8 फरवरी को आरबीआई की ओर से मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा होगी। इस बैठक में रेपो रेट्स की दरों पर विचार किया जाएगा। माना जा रहा है कि एक बार फिर से आप पर ईएमआई के बढ़ते बोझ का दवाब बढ़ेगा। बाजार एक्सपर्ट की माने तो रिजर्व बैक रेपो रेट्स की दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का मामूली बढ़ोतरी कर सकता है। आरबीआई ने दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की जा सकती है। इससे पहले लगातार तीसरी बार रेपो रेट में इजाफा किया गया। माना जा रहा है कि आरबीआई एक बार फिर से इसमें 25 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकती है। महंगाई पर काबू पाने के लिए आरबीआई ब्याज दरों मे ंमामूली बढ़ोतरी कर सकती है। बजट घोषणाओं के बाद आरबीआई की ये बैठक बेहद अहम है।
Post Views: 33