।। सच्चाई का प्रकाशन ही एक पत्रकार की वास्तविक पहचान है।कलम को चलाते समय ना घबड़ाना ना डरना जबतक जान में जान है ।।
प्रयागराज। सच्चाई को परत दर परत उकेर कर प्रकाशित करना ही वास्तविक पत्रकारिता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने हिन्दी दैनिक समाचार पत्र संयम भारत के सम्पादक आचार्य श्रीकान्त त्रिपाठी (शास्त्री जी)से होटल इलावर्त सिविल लाइन्स प्रयागराज में एक शिष्टाचार भेंटवार्ता के दौरान कही। संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं श्री शास्त्री जी के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री किसी विशेष कार्य से सिविल लाइन्स प्रयागराज की ओर पधारे थे तभी दोनों सम्भ्रान्त जनों की औपचारिक मुलाकात हुई। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चाई को परत दर परत उकेर कर प्रकाशित करना ही वास्तविक पत्रकारिता है क्योंकि पत्रकार का मूल कार्य यह कि प्रकाशन में सच्चाई स्वच्छ एवं स्पष्ट साफ सुथरे दर्पण की भांति होनी चाहिए जिससे कि पत्रकार की एक साफ सुथरी छवि बनी रहे और साथ ही साथ सम्पादक की भी एक अनूठी गौरवगाथा बनी रहे।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि सम्पादक आचार्य श्री शास्त्री जी ईश्वर के महान भक्तों में से एक हैं साथ ही साथ सत्य एवं न्याय के अनुयायी हैं। ईमानदारी एवं सहानुभूति श्री शास्त्री जी के मूलभूत आभूषण हैं।दया, प्रेम एवं परोपकार की भावना श्री शास्त्री जी में निहित प्रवाहित होती रहती है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस संसार में मनुष्य को जो भी कर्म करने को प्राप्त होता है उसमें पूर्ण निष्ठा एवं सच्ची लगन के साथ ईश्वर का नाम लेकर करते रहना चाहिए क्योंकि यही कर्म ही उस व्यक्ति की आगे चलकर पहचान बनेगी।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सच्चाई का प्रकाशन ही एक पत्रकार की वास्तविक पहचान है,कलम को चलाते समय ना घबड़ाना ना डरना जबतक जान में जान है। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि कि जिला मंत्री ने बहुत ही सुन्दर एवं उच्चकोटि की भाषा में एक पत्रकार एवं सम्पादक के दरमियान समन्वय एवं उनके दायित्वों का परिपालन स्पष्ट किया है।वास्तव में पत्रकार को निडर हो सच्चाई का वर्णन करना चाहिए जिससे उसकी गरिमा के साथ साथ सम्पादक की भी गरिमा सदैव उच्च स्तर की बनी रहे।इस साहित्यिक एवं शिष्टाचार भेंटवार्ता के दौरान एक विशेष हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक विमलेश मिश्रा, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।