रियलमी (Realme) भारत में दो नए रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस लॉन्च किए हैं। रियलमी 10 प्रो और रियलमी 10 प्रो प्लस में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलेगा। ये दोनों ही फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स को 14 दिसंबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
रियलमी 10 प्रो में क्या मिलेगा?
- रियलमी 10 प्रो में 6.7 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें साइड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
- इसमें 5G तकनीक और परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर लगाया गया है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है।
- स्मार्टफोन्स को डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
- फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का मिलता है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का मिलता है।
- रियलमी 10 प्रो के साथ 5000mAh की बैटरी और 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 29 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है।
- रियलमी 10 प्रो फोन के 6 GB रैम साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपए और 8 GB रैम साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है।
- रियलमी 10 प्रो प्लस में क्या मिलेगा?
-
- रियलमी 10 प्रो प्लस के साथ 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है। रियलमी 10 प्रो प्लस में यूजर्स को इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
- इसमें 5G तकनीक और परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर लगाया गया है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है।
- 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है। फोन में दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
- रियलमी 10 प्रो प्लस में 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 17 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है।
- रियलमी 10 प्रो प्लस के 6 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपए और 8 जीबी रैम साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपए है।