लाहौर: पाकिस्तान में PSL (Pakistan Super League) जारी है। वहां आईपीएल जैसा रोमांच तो नहीं होता, लेकिन मसाला भरपूर मिल जाता है। मसाला विवाद का, ताजा मामला क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ कराची किंग्स की हार के बाद देखने को मिला। जब कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने बाबर आजम के बारे में बात करने से ही इनकार कर दिया। बाबर पीएसएल में पेशावर जालमी के कप्तान हैं बल्कि पाकिस्तान की नेशनल टीम की कमान संभालते हैं। अब यह विवाद कितना बड़ा होगा, कहा नहीं जा सकता क्योंकि किसी भी देश का कप्तान अपने खिलाड़ी से ऐसे बर्ताव की उम्मीद तो कतई नहीं करता।
दरअसल, शनिवार रात को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ कराची किंग्स को छह रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह पीएसएल 8 में इमाद वसीम की टीम की लगातार तीसरी हार थी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जब इमाद से पूछा गया कि क्या उनकी टीम जालमी के खिलाफ बहुप्रचारित प्रतियोगिता से विचलित हो गई है। इस पर कराची किंग्स के कप्तान ने बात करने से इनकार कर दिया। इमाद ने कहा, ‘ऐसा नहीं है। मीडिया पर जो कुछ भी आता है, कभी-कभी यह सच होता है, कभी-कभी ऐसा नहीं होता। मैं बाबर के बारे में बात नहीं करना चाहता, क्योंकि जिस तरह से हमारी टीम खेल रही है, हमें परिणामों पर ध्यान देने की जरूरत है।’
हाल ही में ऐसी अफवाहें भी आई हैं कि बाबर आजम और इमाद वसीम के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे, शायद इसलिए भी इमाद ने सवाल पर जवाब देना पसंद नहीं समझा। वैसे यह स्पिन ऑलराउंडर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अंत तक लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि बतौर कैप्टन मैं बिल्कुल भी दबाव में नहीं हूं। चाहे हम हारे या जीते, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जब तक हम टूर्नामेंट से बाहर नहीं हो जाते, तब तक हम हार नहीं मानेंगे। हम मैच फिनिश नहीं कर पा रहे, जो हमारी हार की बड़ी वजह है। दूसरी बात यह है कि हम डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। हमें लय हासिल करने और चीजों को बदलने के लिए बस एक जीत की जरूरत है।’
Post Views: 49