*महोबा में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु अवस्थित पेड़ों में लगाये जा रहे रिफ्लेक्टर टेप*
महोबा ब्यूरो । जनपद महोबा में सड़क दुर्घटनाओं में रोक लगाये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल के निर्देशन पर यातायात प्रभारी महोबा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व यातायात पुलिस टीम द्वारा दुर्घटना बाहुल्य हाट-स्पॉट प्वाइंट्स का चिन्हांकन करते हुए ऐसे स्थलों का भ्रमण कर इन मार्गों के किनारे अवस्थित पेड़ों में रिफ्लेक्टर टेप लगाये जा रहे हैं। जिससे रात्रि के समय में होने वाली संभावित सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
यातायात पुलिस टीम द्वारा श्रीनगर रोड पर किनारे स्थित पेड़ो पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया है, जिससे रात में वाहन चालकों की विजिबिलिटी बनी रहे और दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके । रात्रि में वाहन चलाते समय प्रकाश की कमी के साथ ही सामने से आ रहे वाहन की लाइट से भी वाहन चालकों को सड़क की चौड़ाई का अंदाजा लगाने में कठिनाई होती है, जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा जनपद महोबा में ऐसी सड़क दुर्घटनाओं को रोके जाने के उद्देश्य से सड़क किनारे अवस्थित पेड़ों में रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में यातायात पुलिस टीम द्वारा कानपुर सागर हाइवे में दुर्घटना बाहुल्य इलाकों में सड़क किनारे लगे पेड़ो में रिफ्लेक्टर टेप लगाये जाने की प्रक्रिया आरम्भ की गई है।





