सीतापुर में रिश्तों को लगा ग्रहणः एक ही थाना क्षेत्र में बेटे ने पिता को और भाई ने भाई को किया लहूलुहान, दोनों मामलों में केस दर्ज




चर्चा आज की
सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में एक बेटे ने अपने पिता की पिटाई कर दी, जबकि दूसरी घटना में भाई ने अपने भाई को लहूलुहान कर दिया।
पथरी गांव के नंदलाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराईपथरी गांव के नंदलाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जब वह शुक्रवार की देर शाम घर पर खाना बना रहे थे, तभी उनका बेटा राम लडैते आया और बिना किसी कारण के राशन, खाना और कपड़ों समेत सारा सामान फेंकने लगा। जब नंदलाल घर से बाहर निकले तो बेटे ने लात-घूंसों और लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूसरी घटना माथन गांव की है, जहां नईम ने अपने भाई फहीम पर हमला करने का आरोप लगाया है। नईम के अनुसार, उनके घर के सामने रास्ते के लिए थोड़ी जगह है, जिस पर उनका भाई कब्जा करना चाहता था। जब नईम ने इसका विरोध किया तो फहीम ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी, जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आईं।
