इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर के पूर्व डायरेक्टर जनरल (DG) मेजर जनरल (रि.) अतहर अब्बास ने रविवार को कहा कि सैन्य के अलावा अन्य स्तरों पर भारत के बातचीत ‘पाकिस्तान की जरूरत’ है। अतहर ने कराची लिटरेचर फेस्टिवल में एक चर्चा के दौरान यह बात कही। पाकिस्तान को उसी के लोग भारत से संबंध सुधारने की सलाह दे रहे हैं। पाकिस्तान के अर्थशास्त्री डॉ परवेज ताहिर ने भी कुछ दिनों पहले शहबाज सरकार से अवाम को राहत पहुंचाने के लिए भारत के साथ व्यापार शुरू करने की अपील की थी।
‘पाकिस्तान को बातचीत की जरूरत’
अतहर ने कहा, ‘इससे भारत सरकार पर यह देखने का दबाव बनेगा कि लोग क्या चाहते हैं। यह वक्त की जरूरत है, बातचीत पाकिस्तान की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि अगर विरोध होता है तो पाकिस्तान अमेरिका और यूरोप को भी इसमें शामिल कर सकता है। अतहर से पूछा गया कि पड़ोसियों के साथ बातचीत कितनी जल्दी संभव हो पाएगी? जवाब में उन्होंने कहा, ‘आप अपने पड़ोसी को नहीं बदल सकते। आखिरकार, उन्हें मेज पर आना ही होगा, भले ही उन्हें लगता है कि वह एक सुपर पावर हैं।’
‘हमें सिर्फ सेना का इंतजार नहीं करना चाहिए’
अतहर अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान की अस्थिरता भारत में भी फैल जाएगी। ‘हमें सिर्फ सेना का इंतजार नहीं करना चाहिए’। इसके अलावा भी अन्य विकल्पों की ओर देखना चाहिए। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ‘बस डिप्लोमेसी’ और परवेज मुशर्रफ की आगरा पहल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अतीत में दोनों देशों ने बातचीत शुरू करने के कई ‘मौके गंवाए हैं’। अपने देश की राजनीतिक अस्थिरता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे देश के साथ बात करना कठिन होगा जो ‘खुद के साथ युद्ध में है’।