पेटीएम को महीनों के बाद लंबी राहत मिली है और आखिरकार इसको अपने साथ नए यूजर्स को जोड़ने की परमिशन मिल गई है. पेटीएम ब्रांड को चलाने वाली इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स लिमिटेड को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से ये मंजूरी मिली है कि ये अपने प्लेटफॉर्म पर नए यूपीआई यूजर्स को जोड़ सकती है. ध्यान रहे कि करीब 9 महीने पहले पेटीएम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए यूपीआई यूजर्स को जोड़ने की पाबंदी लगाई थी और जिसके चलते कंपनी को बड़ा झटका लगा था.
पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा को लिखा गया पत्र
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने कंपनी के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा को पत्र लिखा है. इस पत्र में एनपीसीआई चीफ दिलीप आसबे ने लिखा है कि कंपनी को नए कस्टमर्स अपने साथ जोड़ने की आज्ञा दी जा रही है. ये परमिशन कुछ शर्तों के अधीन रहेगी और एनपीसीआई की आधिकारिकगाइडलाइंस और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स के एग्रीमेंट्स के अंतर्गत पालन करने की शर्त के साथ दी जा रही है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने महीनों तक पेटीएम के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद ये परमिशन जारी की है.
NPCI ने कंपनी को सभी अनिवार्य शर्तों के साथ दी परमिशन
पेटीएम ने मंगलवार देर रात एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कंपनी को सभी एनपीसीआई शर्तों के साथ नए यूपीआई यूजर्स को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. ये लेटर 22 अक्टूबर, 2024 को कंपनी के लिए जारी किया गया था.
RBI के बैन के बाद आई थी शेयर में जबरदस्त गिरावट
महीनों पहले जब इस खबर के चलते पेटीएम के शेयरों में बेहद बड़ी गिरावट आई, तब से ये कयास लगाए जाने लगे थे और खबरें थीं कि ये झटका पेटीएम के लिए बेहद बड़ा है और कंपनी इससे उबर नहीं पाएगी, हालांकि नोएडा बेस्ड कंपनी पेटीएम के शेयरों में उतार-चढ़ाव के बाद भी ये डटी रही और अब नए यूपीआई यूजर्स जोड़ने के लिए आज्ञा मिलने के बाद आज से इसके शेयर में तेजी लौटने की संभावना लग रही है.