ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने किया सामूहिक प्रार्थना सभा
चित्रकूट। मूल्य एवम सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम की अनिवार्य गतिविधि के रूप महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने विवेकानंद सदभावना खुला सभागार में सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। प्रार्थना सभा गतिविधियो की श्रृंखला में प्रतिमा शर्मा, शुभांगी शुक्ला, मनु वर्मा (कला संकाय) और मोनिका तिवारी, अंकिता, दीप शिखा वर्मा, प्रार्थना देवी, रचना (विज्ञान संकाय) ने विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र छात्राओं की ओर से ॐ का उच्चारण, सरस्वती वंदना और कुलगीत प्रस्तुत किया। शोध छात्र आशीष पाठक ने कला संकाय की ओर से श्रीमद्भागवत गीता की विषय वस्तु , शोध छात्रा प्रतिमा शर्मा ने कला संकाय की ओर से महापुरुषों के जीवन से जुडी बातें प्रस्तुत किया ।प्रतिमा शर्मा, शुभांगी शुक्ला, मनु वर्मा ,मोनिका तिवारी, अंकिता, दीप शिखा वर्मा, प्रार्थना देवी, रचना ने समूह गीत का गायन किया। शोध निदेशक प्रो आर सी त्रिपाठी ने शोध निदेशालय की ओर से प्रेरक प्रसंग , अकादमिक विभाग की ओर से डॉ कुसुम सिंह में मासिक प्रतिवेदन पढ़ा। शोध छात्रा मोनिका तिवारी ने विज्ञान संकाय की ओर से एकल गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने अपना मार्गदर्शक उद्बोधन ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरू के रूप में दिया। मंच में उपस्थित अधिष्ठाताओ और शिक्षकों द्वारा रघुपति राघव राजाराम का सामूहिक भजन हुआ। आवश्यक सूचनाएं का प्रसारण और प्रार्थना सभा का संचालन डॉ आर के पांडे ने किया। इस अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।