जिम्मेदारों ने कर दिया कमाल भ्रष्टाचार के सारे मापदंड तोड़ दिए ग्राम पंचायत लखनिया पुर में रोजगार सेवक, प्रधान ने
रोजगार सेवक व प्रधान बताएं की मस्टर रोल में महिलाओं के नाम लेकिन फोटो से नदारद आखिर गुम कहां हो गई
चर्चा आज की
सकरन सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत लखनिया पुर में भ्रष्टाचार के सारे मापदंड टूट गए जिम्मेदारों की सर
परस्ती में भ्रष्टाचार इतने चरम सीमा पर पहुंच जाएगा लोगों ने सोचा भी नहीं होगा की मस्टर रोल में औरतों के नाम भरे गए हैं हाजिरी




महिलाओं की दिखाई गई लेकिन कुछ मस्टर रोल में एक भी महिला मौजूद नहीं आखिर जिम्मेदारों ने फोटो कैसे अपलोड कर दिए क्या कुछ देखा ही नहीं जाता या भ्रष्टाचार को संरक्षण देकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने के लिए मनरेगा की बदहाल स्थिति में किया जा रहा है खंड विकास अधिकारी की इतनी शक्ति के बावजूद भी भ्रष्टाचारी रोजगार सेवक प्रधान मिलकर खुलेआम डंके की चोट पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार मौन है लगातार एपीओ
द्वारा सतत निगरानी व नॉटेसों का दौर जारी है फिर भी भ्रष्टाचारी अपने कर्म से बाहर जाने का नाम नहीं ले रहे हैं एक काम तीन मस्टर रोल 23 लेबर ग्राम पंचायत में प्रजेंट दिखाए गए उसमें महिलाओं की संख्या काफी मस्टररोलो
में है लेकिन किसी भी मस्टर रोल में एक महिला मौजूद नहीं है जिम्मेदार ध्यान देंगे क्या एपीओ सकरन इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषियों पर करेंगे सख्त कार्यवाही आम जनमानस में बना चर्चा का विषय
