*पुलिस की मौजूदगी में राजस्व अमले ने की नाप-जोख*
सतना एयरपोर्ट की भूमि पर कब्जा करने का मामला
सतना। नभ विभाग सतना की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले में कागजी खानापूर्ति की जा रही है। कोलगवां थाना के पीछे खाली पड़ी शासकीय भूमि पर शहर के एक व्यापारी द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिसकी सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में हल्का पटवारी और आरआई ने मौके पर नापजोख किया। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त व्यापारी के अवैध कब्जा को हटाने की बजाय उसे निजी भूमि घोषित करने में राजस्व अमला जुटा हुआ है।





