डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट।जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पुनर्निर्माण/ जीर्णोद्धार मरम्मत निर्माण,टी एच आर उत्पादन इकाई कर्वी एवं मऊ से संबंधित समीक्षा बैठक, राजस्व कार्यो, चारागाह, फार्मर रजिस्ट्री, खेल मैदान, बोर्ड परीक्षा पीएमएफ एवं भूलेख पोर्टल पर भूमि बंधक संबंधित प्रकरणों की समीक्षा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना अंतर्गत क्लस्टर कसाई एवं मऊ मुस्तकीम में अपूर्ण निर्माण कार्यों को पूर्ण कराए जाने तथा हस्तांतरण के संबंध में बैठक कैंप सभागार में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, मानिकपुर मोहम्मद जसीम, राजापुर आलोक कुमार सिंह, मऊ सौरव यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी लिए जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कार्यदाही संस्था आवास विकास परिषद बांदा द्वारा कुल 23 राजकीय बालिका विद्यालय में लाइब्रेरी प्रयोगशाला पेयजल की कार्य कराए जाने हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो टाइमलाइन दिया गया है शासन की मनसा अनुरूप समय से कराए। जिलाधिकारी ने एक-एक प्रधानाचार्य से कार्य की प्रगति व गुणवत्ता के बारे में जानकारी लिए जिस पर गौहानी कला, मंडौर, मुर्का, सिरावल, रौली कल्याणपुर, सेमरिया चरणदासी, बियावल बड़ी मडैयन, नोनार, सुरसेन, चांदी, टिकरा, गनीवा के प्राचार्य ने बताया कि कार्य की गुणवत्ता ठीक पाई गई एवं कुछ विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि ईट की क्वालिटी ठीक नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि तत्काल सही कराए एवं कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि अपना मोबाइल नंबर संबंधित प्राचार्य को शेयर करें जिससे कोई समस्या आती है तो तत्काल उसका निस्तारण कराए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा 7 विद्यालयों में टॉयलेट पेयजल का कार्य कराया जा रहा है जिस पर कायदाई संस्था ने बताया कि 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा जिलाधिकारी ने कहा कि जो टाइमलाइन दिया गया है उसे कराए।
बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को नामित करें की माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया है कि सफल संचालन के लिए। क्या करें क्या ना करें इसके पहले से तैयारी करें कहा कि बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन करना हम सभी लोगों का दायित्व है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही छम्य नहीं होगा।
टी एच आर (टेक होम राशन) के संबंध में डीसीएनआरएलएम नहीं बताया कि जनपद में कर्वी और मऊ में दो टी एच आर बनाए गए हैं जिसमें जनवरी 2025 तक का पुष्टाहार पहाड़ी में वितरण कर दिया गया है जिलाधिकारी ने कहा कि पूछता हर समय से वितरण किया जाए । डीसीएनआरएलएम ने बताया कि सोलर राइज का जो प्रस्ताव मांगा गया है वह शासन को भेज दिया गया है कहां की सोलर राइज टीएचआर में लगा दिया जाएगा जिससे कुछ विद्युत के भुगतान में कमी आएगी जिससे स्वयं सहायता समूहों को लाभ भी मिलेगा । जिलाधिकारी ने कहा कि पुष्टाहार का उत्पादन व वितरण समय से कराए कहा कि अगर फरवरी में वितरण करना है तो 10 जनवरी तक उत्पादन करना होगा उन्होंने कहा कि जिस वाहन से सप्लाई होती है उसका वाहन नंबर चालान पर होनी चाहिए । जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आप लोग निरीक्षण करें कि जो स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगी हैं वह समय से आ रही है कि नहीं अगर कोई नहीं आ रही है तो उनका वेतन न मिले यह सुनिश्चित कराए कहा कि टीएचआर केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा भी सही रहना चाहिए।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन के अंतर्गत कराई जा रहे हैं कार्यों में ऑडिटोरियम, रूर्बन आजीविका मिशन, मऊ में उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, इंटरलॉकिंग टाइल्स की मशीन मडौर के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि ऑडिटोरियम में स्पीकर प्रोजेक्टर माइक लाइट सभी चलाकर चेक कर हैंडोवर कराए, रुर्बन आजीविका मिशन के संबंध में कहा कि जो फिनिशिंग का कार्य बचा है उसे पूर्ण कराकर हैंडोवर कराए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के संबंध में कहा कि प्रदेश में जनपद की 48 वीं रैंक है जो स्थिति खराब है उन्होंने कहा कि सचिव व लेखपाल को लगाकर सर्वे में प्रगति कराए, कहा कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
फार्मर आईडी के संबंध में कहा कि राजापुर की स्थिति ठीक नहीं है इसमें सुधार कराए उन्होंने उप जिला अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया की रात व दिन में कैंप लगाकर कराए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जो आईडी बनाई जा रही है उसे ग्रुप में शेयर करें ।
दिव्यांग पेंशन के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि हर ग्राम पंचायत में जो दिव्यांगजन है सचिवों से कहे की गाड़ी में बैठाकर केंद्र पर ले जाएं एवं बायोमेट्रिक कराए कोई भी दिव्यांगजन पेंशन से वंचित न रहने पाए, कहा कि एक हफ्ते के अंदर कराए एवं बैंक में कोई समस्या आती है तो अवगत कराए।
जिलाधिकारी ने खेल के मैदान के संबंध में जानकारी लिए जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ओपन जिम के लिए डिमांड कर दी गई है जैसे ही सामान आता है पार्कों में इंस्टॉलेशन कर दिया जाएगा, कहा कि सचिवों से वार्ता करें की प्राथमिकता के आधार पर कराए। डीसी मनरेगा में बताया कि 69 ग्राम पंचायत हैं जिसमें भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है ।
गौशाला के संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी लिए की कितनी गौशाला को चरागाह भूमि को टैग किया गया है स्थित की जानकारी लिए उन्होंने कहा कि जो गौशालाओं के लिए निरीक्षण के लिए नामित अधिकारी किया गया है वह निरीक्षण करते रहें और समय से रिपोर्ट प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति ठीक ना पाए जाने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने को निर्देशित किया।
राजस्व कार्यो के संबंध में भूमि बंधक, धारा 34,धारा 80,धारा 67,धारा 33,धारा 116 की लंबित वादों के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इसका निस्तारण संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द कराए उन्होंने कहा कि मंडलाआयुक्त का निर्देश है कि धारा 33 का तुरंत निस्तारण कराए। दैवी आपदा के संबंध में उन्होंने कहा कि समय से सत्यापन कर कर रिपोर्ट प्रेषित करें जिससे कि भुगतान समय से किया जा सके।