*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न*
*शिकायतों का निस्तारण त्वरित व गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए राज्य मंत्री मनोहर लाल*
चित्रकूट । प्रभारी मंत्री, जनपद चित्रकूट / राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, विभाग उ०प्र०, मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में व जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह कोटार्य,अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा की उपस्थिति में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।बैठक मंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों एवं मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या पर पर चर्चा करते हुए कानून व्यवस्था के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री का कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्राथमिकता के साथ मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा कि अपराधी कितना ही बड़ा हो वह जेल में रहेगा तो उसका मनोबल गिरेगा, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था सामान्य है एक्सीडेंट में वृद्धि हुई है जो चिंतनीय है इस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है, मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रोड सेफ्टी व एक्सीडेंट के लिए सख्त हिदायत दिए है कि किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। मंत्री गुंडा एक्ट के बारे में जानकारी लिए की कितने गुंडा एक्ट के तहत छूटे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि कोई भी गुंडा बदमाश जेल के बाहर नहीं रहना चाहिए उन्हें जेल की सलाखों में ही रखें। मंत्री ने महिला उत्पीड़न अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न के बारे में जानकारी लिए जिस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 28 फरवरी तक दो हत्या हुई है जिस पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाए किसी प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए ।पुलिस अधीक्षक ने होलिका दहन के संबंध बताया कि किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है अगर कहीं हुई तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारण कर दिया गया है उन्होंने कहा कि रमजान पर भी पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 6 अप्रैल को भगवान रामचंद्र के जन्मदिन को हम लोगों ने चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें कानून व्यवस्था बनी रहेगी ।उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में भी हम लोग मुस्तैदी के साथ कार्य करेंगे।
मंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिलौटा में बने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में कहा कि कुछ ग्राम पंचायत की शिकायत है जैसे बरहट में पानी नहीं पहुंचा जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि उस ग्राम पंचायत में कमिश्निंग अभी पूर्ण नहीं हुई है जैसे होते ही चेक करा कर पानी सप्लाई कर दिया जाएगा । आईजीआरएस के संबंध में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि शिकायत का निस्तारण त्वरित व गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, तुलसी दास की जन्मस्थली के समीप नदी तट पर कटाव के संबंध में जानकारी लिए जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया गया है जैसे ही स्वीकृत होती है तत्काल कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा देवांगन एयरपोर्ट से पटेल तिराहा तक फोरलेन चौड़ीकरण सड़क के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इसको पूर्ण कराए । मंत्री ने विद्युत के संबंध में निर्देशित किया कि जो शासन की गाइड लाइन है उसी के अनुसार शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई करें कहां की किसी की शिकायत नहीं आनी चाहिए ।पशुपालन के संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 305 गौशालयों में 55 हजार पशु गौशाला में अंदर कर दिए गए हैं मंत्री ने कहा कि समय से चरवाहों का भुगतान कराएं।
मंत्री ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाएं की हर घर के पात्र लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिले उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आप लोगों के द्वारा योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है कहा कि समय के अनुसार एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाए उन्होंने कहा कि कोई कार्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है उसे टालने की कोशिश न करें ।उन्होंने कहा कि जो कार्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय से हो जाता है उनको मैं धन्यवाद देता हूं लेकिन जो नहीं करेगा उनके खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी, कहा कि आज से सभी लोग मन को एकाग्र बनाकर बुद्धि व विवेक से कार्य करेंगे, कहां की जिलाधिकारी के दिशा निर्देश अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि हर योजनाओं का लाभ गरीब मजदूर को मिले कहीं किसी को परेशानी हो तो मुझे अवगत कराए कहा कि मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे लेकिन कार्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 10 वर्ष एवं मुख्यमंत्री के 8 वर्ष पूर्ण हो गए हैं इस समय में देश की तस्वीर बदली है उन्होंने कहा कि हमारा देश सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ रहा है हमअपने जीवन में कभी ऐसा विकास नहीं देखा कहा कि हर क्षेत्र में विकास हो चुका है कहां की सभी लोगों ने महाकुंभ 2025 में स्नान किया यह मेल 144 वर्ष बाद लगा देश दुनिया में इसका नाम हुआ है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे यहां भेजा है कि कार्यों की समीक्षा करें एवं जो कार्य नहीं करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
जिला शधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि मंत्री द्वारा जो निर्देश दिया गया है उसका पूरी टीम के साथ हम लोग कार्य करेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेंद्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, जिला महामंत्री भाजपा आलोक पांडे एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।





