कोलकाता: नया दिन, नई शुरुआत और नया रोमांचक मैच। आईपीएल में लगातार छठे दिन मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंचा। ईडन गार्डंस में खेले गए हाईस्कोरिंग मैच में ओपनर हैरी ब्रूक (55 गेंद में 100*) के शतक के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 23 रन से हरा दिया। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 32 रन चाहिए थे, लेकिन रिंकू सिंह (31 गेंद में 58 रन) पिछले मैच वाला करिश्मा नहीं दोहरा पाए। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज आर्मी ने चार विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे। जवाब में नीतिश राणा (41 गेंद में 75 रन) और रिंकू सिंह की आतिशी फिफ्टी बेकार गई और कोलकाता निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाया।
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद केकेआर के क्षेत्ररक्षण ने उसे निराश किया क्योंकि केकेआर के कप्तान ऐडन मार्कराम ने भी 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली। ब्रुक और मार्कराम ने मिलकर 47 गेंद में 72 रन जोड़े। मार्कराम के आउट होने के बाद बायें हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (32 रन, 17 गेंद) ने ब्रुक का बखूबी साथ निभाया। इन दोनों ने 33 गेंद में 72 रन जोड़कर केकेआर की मुश्किल बढ़ायी। हेनरिक क्लासेन ने छह गेंद में नाबाद 16 रन की उपयोगी पारी खेली। सुनील नारायण (चार ओवर में 28 रन) और आंद्रे रसेल (2.1 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट) को छोड़कर केकेआर का कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका। रसेल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अपना ओवर पूरा नहीं कर सके।