आर के पांडे प्रयागराज अखिल वल्लभ भारतीय मानवता सेवा मिशन के राष्ट्रीय वल्लभ सेवक बनने की ओर अग्रसर
जयपुर, राजस्थान, 3नवंबर 2023,(हमारे राजस्थान एंड हरियाणा जनरल एंड मैनेजिंग एडिटर राजेश कुमार शर्मा सिंघाना झुंझुनूं राजस्थान 8279020996 सिंघाना सतनाली वाले वरिष्ठ पत्रकार की लेखनी से ) वल्लभ भारतवर्ष के वल्लभ यूपी राज्य के प्रयागराज अर्थात इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार पांडे अर्थात आर के पांडे के अपने गैर सरकारी संगठनों अर्थात एनजीओ के माध्यम से अखिल वल्लभ एलभारतीय मानवता सेवा मिशन के राष्ट्रीय वल्लभ सेवक बनने की ओर अग्रसर होने की खबर है।
विभिन्न व्हाट्स एप प्रेस नोट्स मुताबिक एडवोकेट आर के पांडे अपने संयोजन वाले दो एनजीओ पीडब्लूएस तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा अक्सर प्रयागराज के तीर्थ क्षेत्र स्थित भैय्या जी के दाल भात अन्न क्षेत्र में गरीबों के लिए शुद्ध शाकाहारी नशा रहित निशुल्क स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन वितरण तो करवाते ही हैं इसके साथ साथ विभिन्न राज्यों में सेवा भावी पदाधिकारियों की नियुक्त करते हैं और साथ ही अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि के नजदीक परम शक्ति धाम गौरसरा शुक्ल में निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बाबत पीडब्लूएस शिक्षालय का निर्माण कार्य निरंतर संपन्न होने की ओर ले जाने का गरीब सेवी वल्लभ मिशन सेवा कार्य भी करवा रहे हैं ।
उक्त वर्णित ऐसी ही सेवा भावी निर्धन सेवा वल्लभ मिशन में रत प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार पांडे अर्थात आर के पांडे ने एक व्हाट्स एप प्रेस नोट प्रेषित करके बताया कि उनके संयोजन वाले एनजीओ पीडब्ल्यूएस तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो द्वारा अपने विशेष सेवा कार्य सप्ताह के अंतर्गत तीर्थराज प्रयागराज में 3 नवंबर 2023 को संगम तट पर बंधवा वाले बड़े लेटे हनुमान मंदिर के सामने भईया जी का दाल भात परिवार अन्न क्षेत्र में जरूरतमंदों में भोजन प्रसाद वितरण कराया गया । एडवोकेट आर के पांडे अपने संयोजन वाले दो एनजीओ के माध्यम से अक्सर उक्त प्रकार का भोजन वितरण निर्धन लोगों में प्रयागराज के संगम तट पर करवाते रहते हैं ।
व्हाट्स एप प्रेस नोट के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता आर के पांडे के संयोजन वाले दो एनजीओ मां काली शक्ति साधना केंद्र की अद्वितीय अवधारणा भईया जी का दाल भात परिवार के रूप में अपने भूख मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विगत 5 वर्षों से प्रतिदिन शाम 5 बजे से तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर बंधवा वाले बड़े लेटे हनुमान मंदिर के सामने नियमित भोजन प्रसाद वितरण कराता है। 3 नवंबर 2023 को पीडब्ल्यूएस राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम द्वारा श्री हनुमान चालीसा, पूजन, आरती, गौमाता जी को भोग लगाने के उपरांत भोजन प्रसाद वितरण कराया गया। इस अवसर पर पंडित दशरथ पाण्डेय, गंगा प्रसाद पाण्डेय, सुशील पाण्डेय, रमेश, आर के पाण्डेय एडवोकेट, दिलीप मिश्रा, सुजीत साहू, विजय प्रकाश शर्मा,चंदन कुमार, रवि शंकर यादव, विजय शर्मा, ज्ञानेश्वर शर्मा, श्रीमती मीना , ज्ञानेश्वर शर्मा, श्रीमती प्रीति सागर, विपिन कुमार, विनोद कुमार, दीपतेंदु अनुराग यादव आदि दर्जनों विशिष्ट समाजसेवी उपस्थित रहे।
उक्त निशुल्क भोजन वितरण कार्य जैसे समाज सेवी कार्यों की श्रंखला में ही एक अन्य समाज सेवी कार्य
एडवोकेट आर के पांडे द्वारा अपने सानिध्य वाले दो एनजीओ के माध्यम से अयोध्या के श्री राम जन्म भूमि मंदिर के नजदीक परम शक्ति धाम गौरसरा शुक्ल में निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला पीडब्लूएस शिक्षालय भी निर्मित करवाया जा रहा है जो शीघ्र ही तैयार होने की संभावना जताई जा रही है।
1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन उक्त पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिसर में देवालय लोकार्पण, पत्रिका विमोचन के साथ ही राष्ट्रीय अधिवेशन भी आयोजित करवाने की तैयारी चल रही है जिसमें अखिल वल्लभ भारतवर्ष के समाजसेवियों के पहुंचने की उम्मीद है।
प्रेस नोट मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता आर के पांडे के संयोजन वाले दो एनजीओ पीडब्ल्यूएस व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा संयुक्त रूप से मार्च 2024 के प्रथम पखवाड़ा में श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या दर्शन के साथ राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा ऐसी संभावना है । इस अवसर पर परिसर के अंदर निर्मित देवालय का लोकार्पण और पत्रिका का विमोचन तथा 11 कैटेगरी में कुल 121 विशिष्ट समाजसेवियों को सम्मानित करने की योजना है।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के नजदीक परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण चल रहा है जोकि मात्र 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग पर आधारित कार्य योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। यह सूचना खबर संगठन प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा दी गई है।