हैदरगढ़, बाराबंकी
फोटो कैप्शन




हैदरगढ़ बस स्टैंड से दिल्ली के लिये रोजना 3 बसें जाती थी, लेकिन पिछले एक हफ्ते से एक भी बस न चलने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आसपास के इलाके से आने जाने वाले लोग हताश होकर वापस लौट जाते हैं।आपको बता दें कि रोजना लगभग 150 यात्री हैदरगढ़ से दिल्ली के लिये आते जाते हैं। जिसमें हैदरगढ़ के साथ साथ नई सड़क, सुबेहा, शुकुलबाजार और पड़ोसी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के भी यात्री इसमें शामिल हैं। जानकारी करने पर हैदरगढ़ स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि जो बसें हैदरगढ़ से दिल्ली के लिये चलती थी उनको कुंभ यात्रा के लिये अलग अलग स्थानों से प्रयागराज के लिये चलाया जा रहा है! इस बात को लेकर जब एआरएम कैसरबाग से बात की गयी तो उनका कहना था कि शीघ्र ही पुनः बसें संचालित कर दी जायेंगी।
