नागपुर: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ नागपुर टेस्ट में शतक जड़ दिया है। सलामी बल्लेबाज करने उतरे रोहित ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के बाद 171 गेंदों पर अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला ही टेस्ट शतक है। उन्होंने 14 चौके और दो छक्कों की मदद से अपना शतक बनाया। कप्तान के रूप में रोहित का यह पहला टेस्ट शतक है। पिछले साल ही विराट कोहली के पद छोड़ने के बाद रोहित को भारतीय टेस्ट टीम की भी कप्तानी मिली थी।
कप्तान के रूप में तीनों फॉर्मेट में शतक
रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोक दिया है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान हैं। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज भी यह कारनामा नहीं कर पाए थे। 2017 में रोहित ने पहली बार वनडे और टी20 में कप्तानी की थी। अपनी पहली सीरीज में उन्होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन बनाए थे। उसी दौरे के टी20 मुकाबले में रोहित के बल्ले से 118 रनों की पारी खेली थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित से पहले तीन ही कप्तान ऐसा कर पाए हैं। इसमें श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम शामिल है। अब रोहित शर्मा का नाम भी इसमें शामिल हो गया है।
पिच पर जूझ रहे सभी बल्लेबाज
बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर रोहित ने पहली गेंद से ही अटैक किया। उन्होंने भारतीय पारी के पहले ही ओवर में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस को 3 चौके मारे थे। उन्होंने सिर्फ 66 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी। लेकिन मैच के दूसरे दिन रोहित ने धीमी गति से रन बनाए। नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा पाया। भारीतय बल्लेबाजों में भी सभी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।