अफगानिस्तान पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच से पहले हुंकार भरी है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच इतना बड़ा है कि दोनों टीमों पर मैदान के अंदर के साथ बाहर का भी खूब प्रेशर रहता है। हालांकि रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद यह साफ कर दिया है कि उनका फोकस फिलहाल उन चीजों पर हैं जो उनके हाथों में है, बाहर क्या चल रहा है इसकी चिंता वह नहीं कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप करियर का 7वां शतक जड़ इतिहास रचा था। उन्होंने 131 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कहा ‘हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम बाहरी कारकों के बारे में चिंता न करें और केवल उन चीजों पर ध्यान दें जिन्हें हम कंट्रोल कर सकते हैं। हमें बस अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। पिच कैसी है, हम किस तरह का कॉम्बो खिला सकते हैं ये चीजें हम कंट्रोल कर सकते हैं। बाहर क्या चल रहा है हमें इसकी चिंता नहीं होनी चाहिए। यह सिर्फ इस पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में है कि हम खिलाड़ी के रूप में क्या कर सकते हैं और कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं।’
वहीं अपनी तूफानी बल्लेबाजी को लेकर कप्तान बोले ‘बैटिंग करने के लिए अच्छी पिच थी, बस अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए खुद को बैक कर रहा था। मुझे पता था कि एक बार जब मेरी नजरें जम जाएगी तो मेरे लिए यह विकेट और भी आसान हो जाएगा। कुछ ऐसा जिस पर मैं लंबे समय से काम कर रहा हूं।’
बता दें, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को मेजबानों ने महज 35 ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली की नाबाद 55 रनों की पारी के दम पर 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारत की यह वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरी जीत है।