राजनांदगांव शहर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज गुरुवार को होना है। फाइनल मुकाबला सेल अकादमी राउरकेला और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स, पेट्रोलियम बोर्ड नई दिल्ली के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राजनांदगांव आएंगे।
सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम और अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
सेमीफाइनल मुकाबले में इन टीमों ने जीत हासिल की
बुधवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में सेल अकादमी राउरकेला ने रेलवे कोच, फैक्ट्री कपूरथला को 5-2 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स, पेट्रोलियम बोर्ड नई दिल्ली ने साईं एक्सीलेंसी हॉस्टल लखनऊ को 4-1 गोल से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
सेमीफाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की लिस्ट में राजनांदगांव जिले का नाम नहीं रहता, सिर्फ दुर्ग जिले का नाम रहता है। प्रदेश के नगरीय निकायों को लगभग 1000 करोड़ रुपए की सौगात दी गई है, जिसमें से राजनांदगांव को महज 15 करोड़ रुपए दिया गया है।
आयोजन को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता राजनांदगांव की शान है। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम को बनाने का मूल उद्देश्य यही था कि यहां से अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकलें और देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 8 फरवरी से 16 फरवरी तक महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति 79 अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत बुधवार को दो सेमीफाइनल मैच सेल अकादमी राउरकेला और आरसीएफ कपूरथला एवं पेट्रोलियम स्पोर्ट्स पेट्रोलियम बोर्ड नई दिल्ली और साईं एक्सीलेंस सेंटर लखनऊ के मध्य खेले गए।
सीएम दोपहर 3.15 बजे आएंगे हॉकी स्टेडियम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 3.15 बजे अन्तर्राष्ट्रीय एक्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता 2022-23 के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने के बाद 4.45 बजे पीटीएस राजनांदगांव हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।