नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल 2023 (IPL 2023) में प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है। 9 मैचों के बाद टीम को 10 पॉइंट थे। उनका प्लेऑफ में जाना तय माना जा रहा था क्योंकि बल्लेबाज के साथ ही गेंदबाज फॉर्म में थे। लेकिन फिर लगातार दो मैचों में दो करारी हार मिली। दिल्ली ने 182 और मुंबई इंडियंस ने 200 का लक्ष्य 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इन दो हार के बाद फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी के 11 मैचों में 10 पॉइंट हैं। टीम टेबल में छठे नंबर पर है। लेकिन अभी भी यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
आरसीबी को तीनों मैच जीतने होंगे
अभी मान लेते हैं कि गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में जाना तय है। ऐसे में सिर्फ एक स्थान बचता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 मई को राजस्थान रॉयल्स, 18 को सनराइजर्स हैदराबाद और 21 को गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगे। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तो सबसे पहले टीम को इन तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। ऐसा होता है तो उसके 16 पॉइंट हो जाएंगे।
आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के पास भी 16 पॉइंट तक पहुंचने का मौका है।ले किन आरसीबी अपने तीनों मैच जीतती है तो राजस्थान और हैदराबाद 14 पॉइंट तक ही पहुंचेंगे।
पंजाब और लखनऊ से खतरा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से तीनों मैच जीतने के बाद भी खतरा रहेगा। हालांकि इन दोनों को एक-एक मैच हारना होगा। हालांकि मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच हार जाती है तब भी आरसीबी का काम हो जाएगा। लेकिन ये सभी समीकरण तभी काम करेंगे, जब फाफ डु प्लेसिस की टीम अपने सभी मैच जीत लेंगी। एक भी हार टीम को आईपीएल 2023 से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। क्योंकि आरसीबी का नेट रनरेट भी -0.345 है।