आज की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौर से…। बारामूला में अमित शाह ने कहा कि वो पाकिस्तान से बात क्यों करें। अब समय बारामूला और कश्मीर के लोगों से बात करने का है। उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में कहा कि यह सही है कि जनसंख्या जितनी अधिक उतना बोझ ज्यादा। जनसंख्या का ठीक से उपयोग किया जाए तो वह साधन बनती है। इस पर विचार करना होगा।
शाह बोले- अब पाकिस्तान से बातचीत नहीं, बारामूला में भाषण के बीच अजान के लिए स्पीच रोकी
जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत अब पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेगा। बारामूला में शाह ने कहा- यहां 70 साल राज करने वाले लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए। हम कश्मीर के लोगों से बातचीत करेंगे। मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी।
विजयादशमी कार्यक्रम में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत, जनसंख्या में समान नीति जरूरी
नागपुर में विजयादशमी के कार्यक्रम के दौरान RSS प्रमुख ने कहा कि जनसंख्या पर एक समान नीति बने और सब पर समान रूप से लागू हो। ऐसी नीति लाना चाहिए कि किसी को छूट न मिले। हमारे देश में 70 करोड़ से ज्यादा युवा हैं। चीन को जब लगा कि जनसंख्या बोझ बन रही है तो उसने रोक लगा दी। हमारे समाज को भी जागरूक होना पड़ेगा