इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप में शुक्रवार को 10 मीटर एयर राइफल कांप्टीशन में भारत के रुद्राक्ष पटेल को ब्रांज मैडल मिला है। इससे वर्ल्ड कप में भारत के मेडल की संख्या 5 हो गई है, जिनमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और तीन ब्रांज मेडल शामिल है। 10 मीटर एयर राइफल वुमन के क्वालिफाइ राउंड के बाद फाइनल दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा 25 मीटर पिस्टल वुमन क्वालिफिकेशन राउंड भी आयोजित किए जाएंगे। इन राउंड्स में कुल 52 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें करीब 10 भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगे।
इन देशों के खिलाड़ी लेंगे आज भाग
10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स में भारत, श्रीलंका, मेक्सिको, कोरिया, कजाकिस्तान, बंगलादेश, जापान, हंगरी, स्विटजरलैंड, यूएसए, डेनमार्क, चेकिया, इजराइज, उज्बेकिस्तान आदि भाग लेंगे।
भारत के यह खिलाड़ी आज करेंगे परफॉर्म
10 मीटर एयर राइफल मेन के क्वालिफाइ राउंड
- 21 साल के शाहु तुषार माने, अभी तक यूथ ओलंपिक में 1 सिल्वर, वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड और एशियन चैंपियनशिप 2 ब्राॅन्ज जीत चुके हैं।
- 24 साल के अर्जुन बबूता अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1 गोल्ड, वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड, आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 3 ब्राॅन्ज और एशियन चैंपियनशिप में 1 सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं।
- 21 साल के हृदय हजारिका अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1 और आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में 1 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज जीत चुके हैं।
- 21 साल के पनवार दिव्यांश सिंह, वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1 गोल्ड, 1 ब्राॅन्ज, वर्ल्ड कप फाइनल में 2 गोल्ड, वर्ल्ड कप में 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रांज, आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में 1 गोल्ड और एशियन चैंपियनशिप में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं।
- 19 साल के रुद्राक्ष बालासाहेब पटेल वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2 गोल्ड 1 सिल्वर, वर्ल्ड कप फाइनल में 1 गोल्ड, वर्ल्ड कप में 2 और आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड जीत चुके हैं।
25 मीटर पिस्टल वुमन क्वालिफिकेशन राउंड
- 19 साल की रिथम सांगवान अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 4 गोल्ड 3 सिल्वर, वर्ल्डकप में 3 गोल्ड 1 सिल्वर 1 ब्रान्ज, आईएसएसएफ जूनियर कप में दो गोल्ड जीत चुकी हैं।
- 23 साल की अभिदनय अशोक पटेल वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1 सिल्वर 1 ब्रान्ज के अलावा वर्ल्ड कप में 1 सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
- 21 साल की भाकेर मानू यूथ ओलंपिक में 1 गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रांज, वर्ल्डकप फाइनल में 4 गोल्ड, वर्ल्ड कप में 8 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्राॅन्ज। आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप, 3 गोल्ड, 1 सिल्वर, आईएसएसएफ जूनियर कप 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और एशियन चैंपियनशिप में 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।
- 18 साल की ईशा सिंह वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रांज, वर्ल्ड कप में 2 गोल्ड और 1 सिल्वर, आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 1 सिल्वर 1 ब्रांज आईएसएसएफ जूनियर कप में 3 गोल्ड और एशियन चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
- 21 साल की निवेदिता नायर अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 1 सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी हैं।