*समूह की महिलाओं को श्रण देने के नियमों की जानकारी दी गई*
*KKCN कोई काम छोटा नही होता -बीडीओ अजय तिवारी*
चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर धात- विकास खण्ड धाता के हकीमपुर खन्तवा ग्राम पंचायत में रविवार को बीडीओ अजय कुमार तिवारी की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को लेकर अभियान चलाया गया! बीडीओ गांव के समूह महिलाओं को 50 हजार की छूट के बारे में जानकारी दी गई
बीडीओ में सभी महिलाओं को बताया कि फैमिली आईडी जरूर बनवाएं यह कार्ड सभी के गृहणियों के लिए रामबाण है आईडी कार्ड को लेकर पंचायत सहायक से जानकारी ली गई इसके अलावा गोल्डन कार्ड की भी जानकारी दी गई बताया गया कि सरकार की ओर से महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं बीडीओ धाता ने खन्तवा गांव के विकास के लिए एक खेल कूद मैदान, अन्नपूर्णा भवन को कार्ययोजना में डालकर निर्माण के लिए कहां वहीं उपस्थित सुशीला देवी लोन लेकर किराना की दुकान, गुड़िया देवी सिलाई सेंटर ,शांति देवी चाय की दुकान, लगाकर आत्मनिर्भर बनने की जानकारी दी
इस मौके पर ग्राम प्रधान , प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आज़म ,पंचायत सहायक रेहान अहमद , समूह सखी सुशीला देवी, पंचायत सहायक जहांगीर नगर अंकित सिंह, कपिल सिंह , दिग्विजय सिंह, बऊवा ठाकुर , रिंकू यादव, अर्पित अग्रहरि सहित सैकड़ों की तादात में महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे !





