बेंगलुरु: आईपीएल 2023 के धांसू मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। हाई स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर की टीम 8 विकेट पर 179 रन तक ही पहुंच सकी। मैच में 3 विकेट लेने के लिए वरुण चक्रवर्ती को भले ही मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन मोहम्मद सिराज के एक गेंद की चर्चा खूब हो रही है।
दरअसल, हाल फिलहाल में बेहद खतरनाक गेंदबाज बनकर उभरे मोहम्मद सिराज ने एक गजब की यॉर्कर पर कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड किया। गेंद बिल्कुल जड़ में गिरी थी और स्टंप्स ले उड़ी। इसके बाद रसेल का रिएक्शन देखने लायक था। वह पूरी अवाक रह गए। बोल्ड होने के बाद कुछ देर तक उसी मुद्रा में बैट पकड़े झुके रहे और फिर खड़े होकर पवेलियन की ओर चल पड़े।
आंद्रे रसेल इस तरह बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्होंने दो गेंदों का सामना किया। इसके साथ ही पर्पल कैप एक बार फिर सिराज के सिर पर शोभित हो गई है। सिराज के नाम 8 मैचों में 14 विकेट हैं, जबकि उनके साथ ही राशिद खान हैं। राशिद पास भी 14 विकेट हैं। इस लिस्ट में 3 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह 13 विकेट के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। युजवेंद्र चहल और तुषार देशपांडे के नाम 12-12 विकेट हैं।
मैच की बात करें तो जेसन रॉय (29 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 56) की हाफ सेंचुरी और कप्तान नीतीश राणा (21 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के) की धुआंधार पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने 5 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तूफानी अंदाज में आगाज किया, लेकिन उसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। कोहली ने 37 गेंदों में 6 चौके के दम पर 54 रन ठोके, तो महिलाप लोमरोर ने 18 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। इनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।
Post Views: 53