उरई (जालौन)
जनपद मुख्यालय उरई के रामेश्वर चौराहे के पास सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने फन एण्ड फेयर मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया ! और कहा इस भागदौड़ की व्यस्त लाइफ में कुछ छड़ अपने परिवार बच्चों के साथ बिताने के लिए इस तरह के मेले समय की मांग है !जहां आपको कुछ फुर्सत का समय अपने परिवार के साथ बिताने का समय मिलता है !
खबर के अनुसार उक्त मेले में बढ़कर एक आकर्षक मनोरंजक एवं खान पान सहित घर ग्रहस्ती के सामान की दुकानें बहुत सुंदर और सुसज्जित ढंग से कतार बद्ध लगाई गई हैं !
मेले के आयोजक संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तमाम आकर्षण एक ही स्थान पर उपलब्ध कराए गये हैं ! जिसमें इसबार दुबई सिटी विशेष आकर्षण का सिस्टम है इसके अलावा इंडियन एयर लाइंस के प्लेन को हूबहू प्रदर्शित किया गया है ! युवाओं और महिलाओं की सबसे पसंद सेल्फी प्वाइंट व टेटू बनवाने के लिए भी सम्पूर्ण व्यवस्था है ! इसके अलावा यदि झूलों की बात करें तो हवाई झूला ब्रेक डांस टोरा टोरा नाव झूला मिकी हाउस ड्रेगन ट्रेन के अलावा नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए भी झूले लगाए गये हैं! मेला के सह संचालक गुड्डू भाई व मुईम भाई एवं चरण सिंह ने बताया कि मेले मे स्वछ्ता और सुरक्षा का विशेष प्रबन्ध किया गया है सम्पूर्ण मेला प्रांगण में सी सी टीवी कैमरे लगवाए गये हैं ! उन्होने बताया कि लोगों के खान पान की सामग्री में शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया गया है जिसमें सॉफ्टी खजला मिष्ठान चाट फास्ट फूड चाऊमीन ढोसा भेलपूड़ी आदि परोसे जा रहे हैं! इसके अलावा घर ग्रहस्ती का सामान महिला सौन्दर्य का सामान रेडीमेड व ऊनी कपड़े भी उचित रेट पर उपलब्ध कराए गये हैं ! इसके साथ ही बच्चों को घुमाने के लिए मिनी कार सभी के लिए सजे धजे ऊंटो की सवारी का भी लुफ्त उठाने का प्रबन्ध है ! एकबार उरई नगर में मेडिकल कालेज के पास रामेश्वर चौराहे पर आकर फन एण्ड फेयर मेले का लुफ्त अवश्य उठाएं !