ब्यूरो बांदा




बांदा- आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार शाम को सदर विधायक ने बांदा महोत्सव मेले का फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान सदर विधायक का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान मेला के संयोजक नीरज निगम,आयोजक प्रवीण कुमार द्विवेदी, धीरज निगम,पंकज निगम उर्फ ज्ञानू एवं बादल सहित अन्य लोगों ने विधायक प्रकाश द्विवेदी को फूल माला पहना कर स्वागत किया।
सदर विधायक ने भगवान गणेश की आरती उतार पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान पत्रकारों को सम्मानित करने का कार्य बांदा महोत्सव प्रदर्शनी के संयोजक नीरज निगम द्वारा किया गया। इस मौके पर सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, ब्लॉक प्रमुख एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शीतकालीन बांदा महोत्सव में उपलब्ध की गई विषय वस्तु एवं दुकानदारों के आवाहन के द्वारा उपलब्ध रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं का क्रय विक्रय निश्चित रूप से जनपद बांदा की शहरी एवं ग्रामीण आबादी के लिए अत्यधिक एवं नवीनतम वस्तुओं की उपलब्धि सामाजिक परिवेश में संपूर्ण आबादी को लाभान्वित करने का काम करेगी शासन के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
