धर्म यात्रा पर निकले संत पंकज महाराज:
हरदोई में श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत, शाकाहार और सदाचार का दिया संदेश
हरदोई जनपद में बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज महाराज की 86 दिवसीय जनजागरण यात्रा का 83वां पड़ाव भरावन ब्लॉक में रहा। श्री आशीष मिश्रा के बाग में आयोजित सत्संग समारोह में स्थानीय और वाराणसी से आए श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
संत पंकज महाराज ने अपने सत्संग संदेश में मनुष्य जीवन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शुभ कर्म करने चाहिए। उन्होंने मांसाहार और नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी। उनका कहना था कि ये चीजें मानव शरीर रूपी मंदिर को अपवित्र करती हैं।
संत महाराज ने सुमिरन, ध्यान और भजन के महत्व को बताया। उन्होंने श्रद्धालुओं को 13 से 15 मार्च तक मथुरा स्थित जयगुरुदेव आश्रम में होने वाले होली महापर्व में आने का निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार, ग्राम प्रधान आनंद अवस्थी और बाग स्वामी आशीष मिश्रा मौजूद रहे। वाराणसी से बेचू प्रसाद गुप्ता, राजेश चौबे और बांके लाल समेत कई श्रद्धालु भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद संत पंकज महाराज की धर्म यात्रा अगले पड़ाव ग्राम करलांवा के लिए रवाना हो गई।





