सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा नहीं है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कमाई ईद के जश्न के बाद हर दिन गिरती जा रही है। आलम यह है कि सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा होने के बावजूद यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ का हाल सलमान की 2017 में रिलीज फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ से भी बुरा है। ‘ट्यूबलाइट’ भी ईद पर रिलीज हुई थी और इसने पहले हफ्ते में 102.57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। लेकिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले हफ्ते में महज 85.50 रुपये की कमा सकी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बीते 13 साल में यह सलमान खान की सबसे कमजोर फिल्म साबित हो रही है।
100 करोड़ के लिए अब वीकेंड का इंतजार, ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ से जरा-सा खतरा
सलमान खान के अलावा इस फिल्म में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है। पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, विनाली भटनागर और भूमिका चावला के अलावा फिल्म में विजेंद्र सिंह और अभिमन्यु सिंह भी हैं। फिल्म की कमाई के लिए अच्छी खबर यह है कि शनिवार और रविवार के बाद जहां इसे सोमवार, 1 मई को भी मजदूर दिवस की छुट्टी का फायदा मिल सकता है, वहीं शुक्रवार को रिलीज हो रही मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के कारण कमाई पर थोड़ा असर भी पड़ने वाला है। हालांकि, इसके अलावा शुक्रवार को रिलीज हो रही नमाशी चक्रवर्ती की डेब्यू फिल्म ‘बैड बॉय’ में वो दम नहीं दिख रहा कि यह सलमान की फिल्म के कलेक्शन पर असर डाल सके।
100 करोड़ क्लब में होगी सलमान खान की लगातार 16वीं फिल्म
देशभर में ‘किसी का भाई किसी की जान’ 4500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। लेकिन शुक्रवार को दो नई फिल्मों के कारण इसके स्क्रीन की संख्या भी कम होंगी। इस फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत हद तक होली पर रिलीज हुई ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसा है। दोनों फिल्मों का बजट भी एक जैसा है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ अपने दूसरे वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री कर लेगी। इस तरह सलमान खान की यह लगातार 16वीं फिल्म होगी जो 100, 200 या 300 करोड़ क्लब का हिस्सा हैं।
यूपी-बिहार और निजाम के सिंगल स्क्रीन्स से बढ़िया कमाई
‘किसी का भाई किसी की जान’ का बिजनस सबसे अधिक बड़े शहरों के मल्टीप्लेसेज में बिगड़ा है। जबकि सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म का जलवा अभी भी ओपनिंग डे की तरह है। यूपी-बिहार के अलावा निजाम/आंध्र प्रदेश के मास सक्रिट्स में भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि, यह इतनी ज्यादा भी नहीं है कि बड़े शहरों के बिगड़े बिजनस की भरपाई कर सके।