मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर 16वें सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर से धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। शुभमन ने अपनी टीम के लिए 49 गेंद में 67 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया। हालांकि उनकी यह पारी उम्मीद के मुताबिक काफी धीमी थी, लेकिन टीम के लिए यह उपयोगी रही।
गुजरात ने 6 विकेट से जीता मैच
हालांकि सैम करन ने आखिरी ओवर में शुभमन गिल का विकेट लेकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया था लेकिन इसके बावजूद टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर दमदार वापसी की। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
गुजरात के लिए शुभमन गिल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 19 गेंद में 30 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा साई सुदर्शन ने भी 19 रन बनाए जबकि आखिर में राहुल तेवतिया ने नाबाद 17 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला।
केकेआर के खिलाफ मिली थी हार
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले गुजरात की टीम को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भी पलड़ा गुजरात का ही भारी था लेकिन आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर पूरी बाजी को पलट दिया। इस तरह डिफेंडिंग चैंपियन को सीजन-16 की पहली हार मिली थी। हालांकि पंजाब के खिलाफ जीत के साथ उसने अब दमदार वापसी कर ली है।