रेत माफिया अजीत उर्फ गोलू सोनी आए दिन पत्रकारों के ऊपर करता है जानलेवा हमला कभी भी घट सकती है कोई बड़ी घटना मानपुर निवासी अजीत उर्फ गोलू सोनी अवैध रेत उत्खनन कर मार्केट में महंगे दामों में बेचने का काम करता है कई बार फॉरेस्ट विभाग एवं मानपुर पुलिस के द्वारा अजीत उर्फ गोलू सोनी का ट्रैक्टर पड़कर कार्यवाही की गई है जिस कार्यवाही की खबर मानपुर के पत्रकारों के द्वारा प्रकाशित करने पर रेत माफिया आए दिन पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला करता है और झूठी शिकायत करता है यहां तक की समाचार प्रकाशन करने पर पत्रकारों को जान से करने एवं आदिवासी लेबरों से फर्जी मुकदमा कायम करवाने की धमकी देता है अभी कुछ दिन पहले समाचार प्रकाशन करने पर दीपक उर्फ सोनू सुपारी पत्रकार मानपुर के साथ मारपीट किया है जिसका प्रकरण मानपुर पुलिश के द्वारा दर्ज किया गया है कृष्ण उपाध्याय पत्रकार उर्दना (मानपुर)के साथ मारपीट किया है जिसकी रिपोर्ट पर मानपुर पुलिश जाँच कर रही है अजीत उर्फ गोलू सोनी आदतन अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है इसके ऊपर पूर्व में कई प्रकरण कायम किए गए हैं कई प्रकरणों में जुर्माना के तहत सजा हुई है कभी भी पत्रकारों के साथ कोई जनहानी जैसे बड़ी घटना घट सकती है
उमरिया पुलिस अधीक्षका निवेदिता नायडू जी एवं जिला के संवेदनशील कलेक्टर माननीय धरणेन्द्र कुमार जैन जी से आग्रह है कि पत्रकारों के ऊपर आए दिन हो रहे जानलेवा हमला को संज्ञान में लेते हुए अजीत उर्फ गोलू सोनी के ऊपर जिला बादल की कार्यवाही की जाए जिससे बाहर रहकर यह अपने आदत व आचरण में सुधार ला सके और पत्रकारों के ऊपर रेत माफिया अजीत उर्फ गोलू सोनी के द्वारा आए दिन किए जा रहे जानलेवा हमला को रोका जा सके अगर अजीत उर्फ गोलू सोनी का जिला बदल नहीं किया जाता और मानपुर के पत्रकारों के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटती है तो संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी
दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया