*संत कबीर नगर में तीसरे मंगलवार की भी रही धूम*
*धूमधाम से मनाया गया ज्येष्ठ माह मंगलवार*
*खलीलाबाद में हनुमान भक्तों की उमड़ी भीड़, भव्य पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, प्रसाद और भंडारे का हुआ आयोजन*
ब्यूरो
संत कबीर नगर 27 मई 2025। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में चारों तरफ ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार की भी धूम रही। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। जहां एक तरफ श्रद्धालुओं ने मंदिरों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं ने जनपद घर में प्रसाद वितरण और भंडारे का भी आयोजन रखा।
ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार के अवसर पर जनपद संत कबीर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पर्व को बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जगह-जगह भव्य पंडाल सजाए गए और हनुमान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा जिला भक्तिमय माहौल में डूबा नज़र आया।
श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और धर्मलाभ प्राप्त किया।
खलीलाबाद तहसील में नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल इस धार्मिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण में सहभागिता निभाई और श्रद्धालुओं को बड़े मंगलवार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।
इसी क्रम में खलीलाबाद बाईपास चौराहे पर ओवरब्रिज के नीचे श्री बालाजी कृपा ट्रस्ट रजि० द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष दूधनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी ग्रुप समिति के सभी सदस्य पूरी श्रद्धा और सेवा भाव के साथ आयोजन में लगे रहे। उन्होंने कहा कि बालाजी महाराज की कृपा से समिति लगातार सेवा करती आ रही है।
इस अवसर पर दीपक विश्वकर्मा, गुरदीप सिंह, मनमोहन सिंह, सूरज विश्वकर्मा, शिव कुमार यादव, अमित शर्मा, सतेंद्र मिश्रा, जुगी लाल, रंजन जायसवाल, राम सिंह, संगम गुप्ता, विकास गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, विजय जायसवाल, सौरभ अग्रवाल, विशाल अग्रहरि, अविनाश सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।





