चर्चा आज की ब्यूरो
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
सिधौली में शनिवार को संत रविदास जयंती का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। महमूदाबाद चौराहे स्थित पंचायती रविदास मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा में संत रविदास के जीवन पर आधारित झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। इनमें गुरु नानक देव, संत कबीर, डॉ. अंबेडकर और महात्मा बुद्ध जैसे महापुरुषों की झांकियां भी शामिल थीं। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुन पर बच्चे, युवा और महिलाएं भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे। श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया
क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों से लोग ट्रैक्टर-ट्राली, मोटरसाइकिल और साइकिल से सुबह से ही पहुंचने लगे थे। शोभायात्रा का मार्ग तहसील चौराहा, बस स्टॉप, पड़ाव मैदान, विसवां चौराहा, डाक बंगला होते हुए पुनः रविदास मंदिर तक रहा। यहां जनसभा का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में विधायक मनीष रावत, पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव चेयरमैन गंगाराम राजपूत, शिल्पी गौतम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बौद्ध भिक्षु, कबीरपंथी और रविदास पंथी भी बड़ी संख्या में
शामिल हुए। इस आयोजन ने सामाजिक सद्भाव और एकता का संदेश दिया।