चित्रकूट राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने रामघाट चित्रकूट में अचानक आई बाढ़ पर व्यापारियों से जाकर मुलाकात कर दुकानों की स्थिति को देखा
चित्रकूट रामघाट में मंदाकिनी नदी पर आई अचानक बाढ़ से छोटे व मंझोले व्यापारियों की दुकानों के अंदर पानी घुसने से कुछ सामान खराब हो गया व कुछ बह गया व्यापारियों की हताहत स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन व समाजसेवी शानू गुप्ता ने रामघाट पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात की व उनकी दुकानों का निरीक्षण किया रामघाट में लगभग आधा सैकड़ा व्यापारियों की दुकानों में पानी भर जाने के कारण छती हुई है जिस पर व्यापारी व भाजपा नेता शानू गुप्ता ने फोन द्वारा उप जिलाधिकारी कर्वी को सूचना दिया व उनसे दैवीय आपदा कोष से व्यापारियों की आर्थिक सहायता किए जाने का अनुरोध किया मंदाकिनी नदी में अचानक आई बाढ़ से व्यापारी अपनी दुकानों का सामान भी नहीं हटा सके जिस पर देखते ही देखते 1 घंटे के अंदर उनकी आधी आधी दुकानें जलमग्न हो गई व व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई रामघाट के छोटे व्यापारी बाढ़ से हुई छती से बेहद परेशान हैं उनकी सहायता के लिए व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से बात करके मदद दिलवाए जाने का भरोसा दिया तथा भाजपा नेता शानू गुप्ता ने कहा कि रामघाट में बेहद छोटे और बहुत ही कम पूंजी वाले व्यापारी हैं कुछ ही सामान बह जाने व खराब हो जाने से उनके लिए बड़ी छती है व्यापारी बेहद दुखी व सदमे में है उप जिला अधिकारी कर्वी राजबहादुर से वार्ता हुई है चित्रकूट में जब तक नानाजी देशमुख थे वह हमेशा बाढ़ का संकट जब भी व्यापारियों व स्थानीय लोगों गरीबों के ऊपर आ जाता था उनकी जो भी क्षति होती थी मदद के लिए नानाजी देशमुख शासन व प्रशासन से उन्हें आर्थिक सहायता दिलवाते थे ! इस मौके पर नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी कोषाध्यक्ष सौरभ जानकी शिवहरे सचिन नारायण त्रिपाठी सोनू अग्रहरि संजय गुप्ता सतीश गुप्ता राज अनुरागी सिंकू सहित आधा सैकड़ा व्यापारी मौजूद रहें
रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव