*सतना कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को लगाई फटकार*
*सघन यातायात के दबाव वाले चौराहों की मैप पर प्लानिंग करें-कलेक्टर*
*सडक सुरक्षा के संबंध में बैठक संपन्न*
सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अधिकारी शहर के यातायात दबाव वाले चौराहों और सुगम यातायात के लिए वैकल्पिक उपायों के लिए मैप पर प्लानिंग प्रस्तुत करें। सडक सुरक्षा के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में गुरूवार को संपन्न बैठक में सतना नगर के व्यस्ततम यातायात वाले स्थल जय स्तंभ चौक सिटी कोतवालीसर्किट हाउस चौराहा, सिविल लाइन चौपाटी, सिविल लाइन चौराहा, कोठी तिराहा और भरहुत नगर तिराहे पर सुचारू यातायात के संबंध में प्लानिंग करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय आरख, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीआर सिंह, महाप्रबंधक ग्राम सडक प्राधिकरण गणेश प्रसाद मिश्रा, यातायात प्रभारी सुनीता पटेल, उपायुक्त नगर निगम भूपेन्द्र देव परमार तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।
सडक सुरक्षा संबंधी बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि शहरी क्षेत्र के यातायात में ट्रैफिक पुलिस के साथ स्मार्ट सिटी को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। व्यस्ततम चौराहों और मार्गों का स्मार्ट सिटी द्वारा मैप पर ट्रैफिक प्लान तैयार कर प्रस्तुत किया जाये। डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे ने सर्किट हाउस चौराहा आरओबी के ऊपर सुगम यातायात चौपाटी के ब्लैक स्पाट, गढिया टोला के मोड पर ब्लैक स्पाट को दूर करने के वैकल्पिक उपायों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ओवर ब्रिज के दोनों लैन पर स्टेशन की ओर से आने वाले यातायात को आंशिक डायवर्ट करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने एसडीएम सिटी और डीएसपी ट्रैफिक को एक सप्ताह के भीतर डिमार्केशन कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सिविल लाइन से धवारी रोड में सुगम यातायात के लिए डिमार्केशन कराने का प्रस्ताव रखा गया है। स्टेशन से रीवा रोड के यातायात के दबाव को कम करने आयुष्मान हास्पिटल से सेमरिया चौक तक जाने वाली वैकल्पिक मार्ग को भी विकसित करने की आवश्यकता जताई। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल के चारो ओर सुगम यातायात सुनिश्चित करने और ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने, इस हेतु डिमार्केशन कराये। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम क्षेत्र में सडकों के पास विद्युत मण्डल ट्रांसफार्मर और खंभे लगाने के पूर्व नगर निगम से एनओसी प्राप्त करें। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में एमपीआरडीसी से एनओसी प्राप्त कर ही सडक के पास अधोसंरचना स्थापित करें। कलेक्टर ने कहा कि सिविल लाइन, अस्पताल और सर्किट हाउस चौक का डिमार्केशन की रिपोर्ट प्राथमिकता से प्रस्तुत की जाये।





