विद्यालय प्रबंधक की अस्पताल में मौत
शादी के एक भोज में खाने के बाद हुई थी तबियत खराब
भोज में खाने वाले साठ फीसदी लोग हुए थे बीमार
हमीरपुर ब्यूरो :–
मुस्करा विकास खण्ड के बिवांर कस्बा निवासी विद्यालय प्रबंधक उदयभान सिंह (80)की रविवार के दिन मौत हो गई।
बीती 22 फरवरी को कस्बा के प्रमोद गुप्ता ने अपनी पुत्री की शादी का प्रीति भोज आयोजित किया था ,जिसमें खाना खाने के बाद ही उनकी तबियत खराब हुई थी।बता दें कि इस भोज में खाना खाने वाले लगभग साठ फीसदी लोगों को दस्त आने शुरू हो गए थे ,जिनमें बिवांर थाना के कई पुलिस वाले भी थे।परिजनों ने बताया कि उदयभान सिंह को भी दस्त लगने शुरू होए और उनकी आंत भी फट गई थी ,जिसका कानपुर में ऑपरेशन हुआ था।पूरे एक सप्ताह आइसीयू में रहने के बाद शनिवार के दिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और बताया कि उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया है।जिसके बाद परिजन उन्हें घर ले आए ,लेकिन रविवार के दिन फिर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के जा रहे थे ,परन्तु रास्ते ने उनकी मौत हो गई।वहीं कई दावत खाने वालों ने बताया कि प्रमोद गुप्ता की खुद की बेकरी की दुकान है जिसमें वह पनीर ,खोया ,दूध ,दही आदि बेंचता है ,कहना है कि सम्भवतः पनीर खराब था इसलिए लोग बीमार हुए थे।भोज में खाना खाने वाले अभिषेक पाठक , श्यामू ,रामसिंह आदि ने बताया कि उन्हें जबरदस्त दस्त लगे जिसकी वजह से वे आज भी कमजोरी महसूस कर रहे हैं।
बताते चलें कि कस्बा में कई बेकरी की दुकानें हैं ,खाद्य विभाग जिनके प्रोडक्ट्स की कभी जांच नहीं करता है।सोमवार के दिन उदयभान सिंह की अंत्येष्टि उनके विद्यालय परिसर में खुद उन्हीं के द्वारा पहले से बनाई गई समाधि स्थल में कई गई ,लेकिन चर्चाओं अभी भी जोर पकड़े हुए हैं कि अगर वे उस दिन भोज में न खाते तो शायद जिंदा होते।





