इंदौर। मध्य प्रदेश के उज्जैन रेप कांड के कुछ ही हफ्तों के बाद इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
यहां स्कूल वैन ड्राइवर ने 4 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक निजी प्ले स्कूल में ले जाने वाली वैन के ड्राइवर को शुक्रवार शाम (6 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान सुमित के रूप में हुई है। पुलिस ने बच्चे के माता-पिता की शिकायत के आधार पर ये गिरफ्तारी की है।
मां से की निजी अंगों में दर्द की शिकायत
संयोगितागंज पुलिस थाना प्रभारी विजय तिवारी ने कहा कि यौन उत्पीड़न का मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अपनी मां से निजी अंगों में दर्द की शिकायत की। बच्ची ने अपनी मां को बताया कि आरोपी ने उसके निजी अंगों को छुआ और उसका यौन उत्पीड़न किया। माता-पिता बच्ची को पुलिस स्टेशन लेकर आए और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने निजी प्लेस्कूल से ड्राइवर की जानकारी हासिल की और शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।
इन धाराओं के तहत दर्ज मामला
आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376(3) (16 वर्ष से कम उम्र की महिला से बलात्कार), 354 (किसी महिला पर हमला या आपराधिक बल) और 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चे (POCSO) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश में नहीं थम रहे रेप के मामले
गौरतलब है कि, 25 सितंबर को उज्जैन में 12 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। नानाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले एक ऑटो चालक भरत सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में भरत ने बताया कि उसने बच्ची को ऑटो में बैठाकर जीवनखेड़ी स्थित एक सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया।