अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीएम एवं सीओ की बड़ी कार्यवाही
अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी किया सीज
अवैध खनन में संलिप्त किसी भी माफिया को बक्सा नहीं जाएगा – चंद्र प्रकाश गौतम (एसडीएम सलोन)
नसीराबाद, रायबरेली ।। अवैध खनन वह खनन गतिविधि है जो राज्य के अनुमति के बिना की जाती है । अवैध खनन कानूनी खनन गतिविधि में भाग लेने के लिए उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना कीमती धातुओं का निष्कर्ष है । उत्तर प्रदेश में अवैध खनन से जुड़े मामलों को रोकने के लिए खनिज नियमावली 2018 बनाई गई है । इस नियमावली के तहत अवैध खनन से जुड़े मामलों को रोकने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं ।
रायबरेली जनपद में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार प्रशासन मुहिम चलाकर कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में आज उप जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम एवं सीओ प्रदीप कुमार सलोन तहसील के अंतर्गत नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात के करीब 1 बजे परैया ग्राम सभा के खेवई का पुरवा में सूचना प्राप्त हुई की जेसीबी से अवैध खनन की जा रही है । एसडीएम एवं सिओ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नसीराबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचते हैं तो वहां पर एक जेसीबी अवैध खनन में संलिप्त पाई गई। जेसीबी सीज करते हुए नसीराबाद थाने में खड़ी कर दिया गया है अब जेसीबी मलिक के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उप जिलाअधिकारी चंद्र प्रकाश गौतम ने बताया कि अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ मैंने एक मुहिम चला रखी है । क्षेत्र में कहीं भी इसकी जानकारी मेरे संज्ञान में आती है तो वह कितना भी ताकतवर एवं रसूख वाला हो उसे कानून के पंजे से कोई नहीं बचा सकता ।





