हमीरपुर ब्यूरो :–
कुरारा कस्बा के भौली रोड में प्राइवेट खाद विक्रेता द्वारा किसानो को अधिक रेट पर खाद की बिक्री करते हुए सदर एस डी एम ने छापा मारकर खाद विक्रेता को मौके पर पकड़ लिया। तथा उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है। छापे मारी की खबर कस्बे में फैलते ही खाद विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर दिए। कस्बा आधा दर्जन से अधिक प्राइवेट खाद बिक्री की दुकानें संचालित है। इनसे किसान खाद खरीद कर फसल की बुवाई करते है।सरकारी संस्थाओं से खाद न मिलने के कारण निजी खाद विक्रेता मनमानी रेट पर किसानो को खाद की बिक्री कर रहे है। डी ए पी खाद की बोरी का दाम सरकार द्वारा तेरह सौ पचास रुपया निर्धारित है। लेकिन खाद विक्रेता डी ए पी खाद की बोरी अठारह सौ रूपया की बिक्री कर रहे है। दोपहर में एस डी एम सदर पवन प्रकाश पाठक भौली रोड स्थित शिव कृपा ट्रेडर्स की दुकान पर गए तथा एक किसान को भेजकर खाद के दाम पता किया तो उसने अठारह सौ रूपया प्रति बोरी बताया। तब उन्होंने दुकान में जाकर खाद खरीद रहे किसानो से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि अठारह सौ रुपए प्रति बोरी खरीदी है। महंगी दर पर खाद बिक्री करने पर दुकान संचालक रमेश कुमार को थाने लेकर आए। तथा किसानो के बयान दर्ज किए। तथा कार्यवाही के लिए जिला कृषि अधिकारी को सूचित किया गया है। खाद की दुकानों में छापेमारी की खबर फैलते ही अन्य खाद विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर इधर उधर हो लिए। तथा अधिकारियो के जाने का इंतजार करतें नजर आए।