फ्लोरिडा: अमेरिका के फ्लोरिडा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे का कारण विमान में तकनीकी खराबी बतायी जा रही है. विमान व्यस्त अंतरराज्यीय राजमार्ग और रेल पटरियों के पास गिरा. इस घटना की जांच के आदेश दिए गए.




फ्लोरिडा के बोका रैटन के बाहर एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की ओर से घटना की जांच की जाएगी.
बोका रैटन फायर रेस्क्यू के सहायक अग्निशमन प्रमुख माइकल लासेल के अनुसार जब ट्विन इंजन वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. आग के गोले के रूप में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा गिरता देख एक कार चालक घायल हो गया. दुर्घटनाग्रस्त विमान को गिरता देख कर कार चालक घबरा गया और कार अनियंत्रित होकर कर उस क्षेत्र में एक पेड़ से टकरा गयी जिससे वह घायल हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसे कोई जानलेवा चोट नहीं आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बोका रैटन के मेयर स्कॉट सिंगर ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आज हमारे समुदाय में एक विमान हादसे का शिकार हो गया. सिंगर ने कहा कि हमारी संवेदनाएं इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. हम जांच जारी रहने तक पीड़ित परिवारों के प्रति धैर्य और सम्मान की अपील करते हैं.
अधिकारियों के अनुसार विमान सुबह करीब 10 बजे बोका रैटन से उड़ान भरी थी और वह तल्हासी जा रहा था. पुलिस डिस्पैच को सुबह करीब 10:12 बजे विमान के संकट में होने की सूचना मिली और विमान सुबह 10:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
सहायक अग्निशमन प्रमुख ने कहा कि विमान में कुछ यांत्रिक समस्याएं थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट रडार 24 के डेटा से पता चलता है कि विमान ने दुर्घटना से पहले गोलाकार में कई चक्कर लगाए थे. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने तेज आवाज सुनी और फिर अचानक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पूरी इमारत हिल गई.
बता दें कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में बृहस्पतिवार दोपहर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक आठ साल का बच्चा भी शामिल था. हेलीकॉप्टर हडसन नदी में गिर गई थी.
