प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के दौरे से पहले अयोध्या पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी आज (30 दिसंबर) अयोध्या को करोड़ों रुपये के परियोजनाओं की सौगात देंगे. PM मोदी के दौरे से एक दिन पहले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) और नए एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki Airport) का उद्घाटन करेंगे. वह 2 नई ‘अमृत भारत’ (Amrit Bharat Express) और 6 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा वह एयरपोर्ट के पास एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यहां 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी है. PMO की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.
फूलों से सजाया गया शहर
पूरे शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर और ‘पवित्र नगरी अयोध्या में स्वागत है’ के संदेश हैं. राम पथ पर एक विशाल पोस्टर में संदेश लिखा है, ‘प्रभु राम की नगरी में आपका स्वागत है.’ इसमें उत्तर प्रदेश शहरी विकास विभाग और अयोध्या नगर निगम के नाम हैं. अयोध्या के मंडल आयुक्त ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शहर को फूलों से सजाया गया है. अनेक अस्पतालों और राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में बिस्तर आरक्षित किए गए हैं और सुरक्षा कर्मी मुस्तैद हैं.’
PM मोदी 10 बजे सुबह पहुंचेंगे अयोध्या
- 30 दिसंबर 10:00 AM– अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
- 30 दिसंबर 10:15 AM– प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू
- 30 दिसंबर 11:30 AM– रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
- 30 दिसंबर 12:00 PM– अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन
- 30 दिसंबर 12:30 PM– एयरपोर्ट के पास जनसभा
- 30 दिसंबर 02:00PM-अयोध्या से दिल्ली प्रस्थान
अयोध्या में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार हैं और शहर को फूलों, भित्ति चित्रों और तोरण द्वारों से सजाया जा रहा है. अयोध्या के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. पीएम की सुरक्षा में 3,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. तीन DIG और 17 SP की देखरेख में PM की सुरक्षा होगी. इनके अलावा 40 एडिशनल एसपी, 82 डिप्टी एसपी, 90 इंस्पेक्टर और 325 सब-इंस्पेक्टर तैनात होंगे. 2,000 सिपाही, 450 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 14 कंपनी PAC और 6 कंपनी अर्धसैनिक बल अयोध्या में तैनात हैं. इतने सुरक्षा इंतजामों से अलग प्रधानमंत्री की सुरक्षा में SPG कमांडो भी तैनात रहते हैं, जिन्होंने पीएम के दौरे से पहले ही सभी कार्यक्रम स्थल को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है.
कैसा है अत्याधुनिक हवाई अड्डा?
अयोध्या के अत्याधुनिक हवाई अड्डे का पहला फेज 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा करने के लिए तैयार रहेगा. टर्मिनल भवन का अगला हिस्सा अयोध्या के आगामी श्रीराम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है. टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाते हुए स्थानीय कला, चित्रों और भित्ति चित्रों से सजाया गया है. अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न सुविधाओं से लैस है,स जिनमें इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, एलईडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल उपचार संयंत्र, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं. PMO ने कहा कि हवाई अड्डे से क्षेत्र में संपर्क में सुधार होगा, जिससे पर्यटन, व्यावसायिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा.
पुनर्विकसित हुआ अयोध्या रेलवे स्टेशन
पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला फेज 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाने वाला तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. बयान के अनुसार स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ होगा.
इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM
प्रधानमंत्री देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की नई श्रेणी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाएंगे. अमृत भारत ट्रेन एक LHB पुश पुल ट्रेन है, जिसमें गैर वातानुकूलित कोच हैं. ट्रेन में दोनों छोर पर लोको हैं. यह रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, उपयुक्त मोबाइल धारक के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान करता है. प्रधानमंत्री 2 नई अमृत भारत ट्रेनों दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
6 वंदे भारत क्या ये होगा रूट
प्रधानमंत्री 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयम्बटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. प्रधानमंत्री क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 2300 करोड़ रुपये की तीन रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं में रूमा चकेरी-चंदेरी तीसरी लाइन परियोजना शामिल है.