वक्फ बिल के बाद हरदोई में सुरक्षा कड़ी:
एसपी ने किया दंगा नियंत्रण का रिहर्सल, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी
हरदोई में वक्फ बिल पास होने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण का रिहर्सल कराया। थाना शाहाबाद क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की गई। साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई।
एसपी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने अफवाहों से दूर रहने की अपील की। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम, एसडीएम शाहाबाद और क्षेत्राधिकारी शाहाबाद मौजूद रहे। बेहटा गोकुल, शाहाबाद, मझिला, पाली, पचदेवरा और लोनार थानों के प्रभारी भी शामिल हुए। पुलिस बल को दंगा नियंत्रण का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अफवाह या हिंसा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है। भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें





