मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पिछले महीने अपने बांद्रा स्थित आवास पर चाकू से हमले से बचने के बाद सोमवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए. 54 वर्षीय स्टार ने नेटफ्लिक्स के स्लेट अनाउंसमेंट इवेंट में भाग लिया. जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ का टीजर लॉन्च किया. यह उनकी हमले के बाद पहली फिल्म है जिसका उन्होंने अनाउंसमेंट किया है. यह सर्जरी और रिकवरी के बाद एक मजबूत कमबैक है.
फिल्म में चोर बने सैफ अली खान
टीजर में जयदीप को एक पावरफुल क्रिमिनल के रूप में पेश किया गया है, जो दुनिया के सबसे मायावी हीरे- अफ्रीकी रेड सन को चुराने के लिए एक चोर को हायर करते हैं. यह चोर कोई और नहीं सैफ अली खान ही हैं. सैफ अली खान फिल्म में एक चोर का किरदार निभा रहे हैं जो अफ्रीकी रेड सन हीरे को चुराने की कोशिश करता है जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है.
हमले के बाद पहली बार सैफ ने अटेंड किया इवेंट
16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने सैफ अली खान पर कई बार चाकू से हमला किया जिसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इवेंट में सैफ ने कहा, ‘यहां आपके सामने खड़े होना बहुत अच्छा लग रहा है और यहां होना बहुत अच्छा लगता है. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं. सिद्धार्थ और मैं इस फिल्म के बारे में लंबे समय से बात कर रहे थे, और मैं हमेशा से ही एक डकैती वाली फिल्म करना चाहता था और इस तरह की फिल्म के लिए मैं इससे बेहतर को एक्टर की उम्मीद नहीं नहीं कर सकता था’.
इस फिल्म को पठान, वॉर, फाइटर जैसी फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने लिखा है. इसमें सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर लीड रोल में हैं. टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में धोखा, रोमांच और एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा.