हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जनपद के 20कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों एवं 19 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के संर्वागीण विकास हेतु प्रथम चरण में एक्सपोजर विजिट के लिए चयन किया गया है और इन चयनित छात्र-छात्राओं को 18 अक्टूबर को एक्सपोजर विजिट बैंक शाखा एवं एटीएम के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।
सीडीओ ने बताया है कि एक्सपोजर विजिट में चयनित कम्पोजिट वि0 बघौली, उ0प्रा0वि0 कन्या कौढ़ा, उ0प्रा0वि0 दिवारी, कम्पेाजिट वि0 अतरौली, उ0प्रा0वि0 कूड़ी, कम्पो0वि0 पसनेर, उ0प्रा0वि0 शाहपुर बिन्हौरा, ककड़, कलौली, अटवा भदसेन, न्यौली, अकबरपुर, इटारा, जामू, फरदापुर, बर्रियापुर तथा कम्पोजिट जजवासी, टडेर, उमरौली एवं हरदेवगंज के छात्र-छात्राओं को आर्थिक साक्षरता, एटीएम संचालन, धनराशि जमा एवं निकालने की प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी तथा बैंक मैनेजर द्वारा संवाद किया जायेगा और विजिट कराने के सम्बन्ध में अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैक आफ इण्डिया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बैंक शाखाओं में संवेदीकरण कराने हेतु नोडल अधिकारी नामित करें जो बालिकाओं को सुव्यवस्थित तरीके से एक्सपोजर विजिट करायें तथा उनक जिज्ञासाओं का समाधान करें और इसके साथ ही विजिट सुव्यवस्थित ढ़ग से कराते हुए फोटो, वीडियो क्लिप एवं आख्या तथा बालिकाओं की बोलते हुए उनके एक्सपोजर विजिट का अनुभव व उपयोगिता की 10 से 15 सेकेण्ड की वीडियो क्लीप अनिवार्य रूप से शेयर की जाये।