सेमरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेमरिया पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी के लिए जनता से आशिर्वाद व समर्थन मांगा।
योगी आदित्यनाथ के सभास्थल पर पहुंचते ही वहां उपस्थित हजारों हजार उपस्थित जनसैलाब ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया।
सेमरिया के बकिया तिराहा के समीप स्थित सभास्थल में उपस्थित जनसैलाब को दिए गए अपने सम्बोधन में योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मदेव बसामन मामा की जय के साथ सेमरिया की पावन धरा को नमन करते हुए कहा कि यहां उपस्थित सेमरिया की जनता जनार्दन का उत्साह देखकर मुझे अंत:करण से बहुत सुखद अनुभूति होने के साथ ही सेमरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केपी त्रिपाठी का विजयी जयघोष दिखाई दे रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तपोनिष्ठ और ब्रह्मदेव बसामन मामा ने सैकड़ों वर्ष पूर्व धरती में जीव सृष्टि को जीवित रखने के लिए पर्यावरण की रक्षा करने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करके जो अलख जगाई थी आज पूरी दुनिया उसका अनुसरण कर रही है।
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के भव्य दीपोत्सव का वर्णन करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में यदि भाजपा के अलावा कांग्रेस अथवा अन्य दलों की सरकार होती तो क्या इतना भव्य दीपोत्सव हो पाता, क्या राम मंदिर निर्माण हो पाता। भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकती, आपको सुरक्षा नहीं दे सकती, कांग्रेस आपका सम्मान नहीं कर सकती, कांग्रेस आपका विकास नहीं कर सकती इसलिए कांग्रेस नाम के इस बोझ को उतार फेंकिए और विकास के लिए, सुरक्षा के लिए, सुशासन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मॉडल को अंगीकार कीजिए। पिछले बीस वर्षों में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी तथा मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के जिस विजन को आगे बढ़ाया है आज उसी का परिणाम है कि मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकलकर विकसित मध्यप्रदेश की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है और देश के अंदर सबसे ज्यादा कृषि विकास दर हासिल करने वाला प्रदेश बन चुका है। कांग्रेस ने हमेशा दलितों, पिछड़ों और गरीबों को गुमराह करके सिर्फ नारा सिखाने का पाप किया है लेकिन पहली बार समाज के हर तबके के लिए बिना जाति, मजहब देखे सबका साथ सबका विकास का ध्येय लेकर भारतीय जनता पार्टी ने समाज के सभी वर्गों और सभी लोगों का एक समान विकास किया है। योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के संकट के समय मध्यप्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार ने मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त जांच और मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध कराई थी और अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुफ्त राशन को अगले पांच वर्षों तक बढ़ा दिया है इसीलिए कहते हैं कि संकट का साथी सच्चा साथी और आपका सच्चा साथी भारतीय जनता पार्टी ही है जिसने सैकड़ों गरीब कल्याण योजनाएं बनाकर उसका लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थियों को दिलाया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामराज्य के सपने को साकार करने की परिकल्पना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है इसलिए आप सभी 17 नवम्बर को कमल के सामने वाली बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी को अपना अमूल्य आशिर्वाद प्रदान करके मध्यप्रदेश में फिर से डबल इंजन वाली सरकार लाएं और सुरक्षित, समृद्ध, विकसित सेमरिया बनाने के लिए केपी त्रिपाठी को ही अपना विधायक बनाएं।
इससे पहले कार्यक्रम में केपी त्रिपाठी ने योगी आदित्यनाथ को हिंदू हृदय सम्राट कहकर सम्बोधित करते हुए कहा कि सेमरिया के मेरे प्रिय परिवारजनों हम जिस पवित्र भूमि सेमरिया की बात करते हैं आज उसी धरती पर कर्तव्यनिष्ठ और तपोनिष्ठ महंत योगी जी का आगमन हो जाने से हमारी सेमरिया की जय विजय सुनिश्चित है और कोरोना तथा कांग्रेस सरकार के विपरीत परिस्थितियों के कारण मिले अल्पसमय में सेमरिया क्षेत्र में सोलह सौ करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के कारण हमारी सेमरिया विकसित श्रेणी की ओर बढ़ रही है यहां गांव गांव को सैकड़ों करोड़ रुपए द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा जोड़ा गया है, सेमरिया के उत्तरी एवं दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र की जीवनदायिनी 158 करोड़ रुपए की सेमरिया माइक्रो इरिगेशन का भूमिपूजन किया जा चुका है और चचाई में काम भी शुरू हो चुका है। केपी त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण और काशी विश्वनाथ में सुंदर कोरिडोर निर्माण बनाने वाले योगी आदित्यनाथ जी के पदचिन्हों पर चलते हुए हमने भी विंध्य की आस्था के केंद्र ब्रह्मदेव बसामन मामा में भव्य मंदिर निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम कराया इसके अलावा नल जल योजना द्वारा गांव गांव के घर घर तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति, बसामन मामा गौवंश वन्य विहार निर्माण, रीवा से गोंदहा तक शानदार चौड़ी सड़क, स्टेडियम निर्माण, पुर्वा जलप्रपात सौंदर्यीकरण आदि के साथ साथ बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को मैंने अपने सेमरिया के परिवारजनों को समर्पित किया है और आगे भी आप सबकी सेवा करने के लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी 17 नवम्बर को कमल के सामने वाली बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद अवश्य देंगे।
कार्यक्रम रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, विधानसभा चुनाव जिला संयोजक वीरेंद्र गुप्ता, विधानसभा चुनाव प्रभारी राजेंद्र पाण्डेय, जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं हजारों हजार जनसैलाब उपस्थित रहा।