नई दिल्ली: एशियाई बाजारों में निवेशकों का मिजाज मिलाजुला रहा है। भारतीय हेडलाइन सूचकांकों में गिरावट जारी रही है। ज्यादातर सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में भारी गिरावट का असर आज बूाजार पर देखने को मिला है। भारी बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स में शीर्ष पर रहने वाली एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भी लगभग 2.5% की गिरावट आई।
रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और यूटिलिटी सेक्टर्स को भी नुकसान हुआ है। शेयरों में भारी गिरावट के कारण नुकसान दर्ज किया गया है। वहीं बीएसई ऑटो और बीएसई इंडस्ट्रियल्स में आज तेजी देखने को मिली है। बीएसई पर 1,630 शेयरों में तेजी और 1,577 शेयरों में गिरावट के साथ, अग्रिम-गिरावट अनुपात तटस्थ रहा। सुबह 11:45 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.56% की गिरावट के साथ 61,585 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 0.57% गिरकर 18,182 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पर, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल टॉप गेनर हैं तो एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस मार्केट ड्रैगर रहे हैं।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने मुख्य सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई के शीर्ष स्मॉलकैप गेनर कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर को छूते हुए 14% से अधिक चढ़ गए। डीदेव प्लास्टिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में भी भारी खरीदारी देखने को मिली है। आज इन पेनी स्टॉक्स ने अपर सर्किट को छुआ है। निवेशकं को आने वाले दिनों में इस शेयरों पर तेजी बनाकर रखनी चाहिए।
Post Views: 117