पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर आवागमन कराया बहाल.




उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जनपद के रीवा -रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर राखड़ लदे दो वाहनों के साथ ही एक के बाद एक कई वाहनों के टकराने से जहां अफरा तफरी की स्थिति बन गई, वहीं काफी देर तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीन ट्रक चालकों सहित अन्य घायलों के उपचार के लिए रेणुकूट स्थित हिंडाल्को अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के बाद अधिकांश यात्रियों को छुट्टी दे दी गई. वही दो की हालत गंभीर देखते हुए उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के पास की सोमवार की देर शाम की है. बिजली परियोजना से निकलने वाली रा ख लेकर दो ट्रक अनपरा की तरफ से लेकर आ रहे थे. वहीं लोहे का एंगल लेकर एक ट्रक रेणुकूट से अनपरा की तरफ जा रहा था. जैसे ही तीनों ट्रक गाढ़ा बैरियर के पास पहुंचे उनकी आपस में टक्कर हो गयी. इसी दौरान रेणुकूट तरफ से सवारियों को लेकर शक्तिनगर के लिए जा रही रोडवेज बस पीछे से लोहे के एंगल लदे ट्रक में जा टकराई. इसके चलते जहां तीनों ट्रक के चालक घायल हो गए वही बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गए. हादसे के वजह से काफी देर तक हाइवे पर जाम लगी हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर आवागमन बहाल कराया. वहीं एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को उपचार के लिए रेणुकूट स्थित हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया गया. क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के अनुसार, पहले एक राखड़ लदे ट्रक और लोहे के एंगल लदे ट्रक मे टक्कर हुई. बाद में पीछे से आ रहे अन्य वाहन टकराए. तीन ट्रक चालकों के साथ ही बस सवार दो महिलाओं सहित जो लोग चोटिल थे उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
