केपटाउन: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 रनों से करारी हार मिली। इस मैच में साउथ अफ्रीका के सामने 157 रनों का लक्ष्य था लेकिन वह 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। हालांकि टीम को फाइनल में हार जरूर मिली और वह चैंपियन नहीं पाई लेकिन तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल के नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया। शबनिम ने मैच में साउथ अफ्रीका के लिए 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में 19 रन से हराकर छठी बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी को उठाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची थी। टी20 विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा।
सेमीफाइनल में भारत के पास मौका था कि वह ऑस्ट्रेलिया को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाती लेकिन यहां भी कंगारू टीम ने बाजी मार ली और भारत को हरा दिया।
बेथ मूनी ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल मैच में ओपनर बल्लेबाज बेथ मूनी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। मूनी ने 53 गेंद में शानदार 74 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाय। मूनी की इस बल्लेबाजी के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 156 रन के स्कोर पर पहुंच पाई।
मूनी के अलावा एश्ले गार्डनर ने भी 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ने भी 17 रनों की पारी खेली।