नई दिल्ली। रविवार यानी 12 नवंबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड में दिवाली का जश्न देखने को मिला। इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए दिवाली पार्टी की मेजबानी की। सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने 12 नवंबर को अपने घर पार्टी का आयोजन किया।




इस दिवाली बैश में कई स्टार्स को इनवाइट किया। शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, शमिता शेट्टी, भाई सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान। इतना ही नहीं सलमान खान के घर की पार्टी में किंग खान शाह रुख खान भी नजर आए। सुपर स्टार शाह रुख ने इस पार्टी की शोभा बढ़ा दी।
शाह रुख खान की ग्रैंड एंट्री
बहुत ही कम मौके होते हैं जब सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ किसी पार्टी में शामिल होते हैं। देर रात कुछ ऐसा ही हुआ। बॉलीवुड के दो सुपरस्टार एक की छ्त के नीचे पार्टी करते नजर आए। अर्पिता खान शर्मा की दिवाली पार्टी में ‘पठान’ ने ग्रैंड अंदाज में एंट्री ली। एक्टर अपनी गाड़ी से निकले और सीधे बिना पैपराजी को पोज दिए घर के अंदर चले गए। हालांकि, इस दौरान कई मीडिया कैमरों ने कैद भी किया। इस खास मौके पर वह ब्लू कलर के कुर्ता-पजामे में नजर आए। शाह रुख के साथ उनकी पूरी सुरक्षाकर्मियों की एक टीम भी नजर आई।
टाइगर 3 में नजर आए ‘पठान’
दिवाली के मौके पर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 में शाह रुख खान भी कैमियो करते नजर आए। फिल्म के दूसरे पार्ट में ‘पठान’ की एंट्री होती है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। इतना ही नहीं सलमान खान की इस फिल्म में न सिर्फ शाह रुख खान ने कैमियो किया है, बल्कि वॉर के करीब यानी ऋतिक रोशन भी नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स के कैमियो को सोशल मीडिया पर कड़क रिस्पॉन्स मिल रहा है।
शाह रुख खान की आने वाली फिल्म
किंग खान अब जल्द फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे। धनतेरस के खास मौके पर शाह रुख खान ने फिल्म का नया पोस्टर को शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, ”बिना ऐसी फैमिली के कैसे होगी दिवाली और कैसा होगा न्यू ईयर।
असली मजा तो साथ चलने, साथ रुकने और साथ ही सेलिब्रेट करने में है, डंकी की पूरी दुनिया हैं ये उल्लू के पट्ठे।’ एक्टर की ये फिल्म अगले महीने यानी क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है। बता दें, ‘डंकी’ का डायरेक्शन हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है।
